बालोतरा, बाड़मेर. बाड़मेर जिले के बालोतरा कस्बे में डाक बंगले के बाहर भारत माला परियोजना के अंतर्गत प्रस्तावित राष्ट्रीय राजमार्ग- 754 में भूमि अवाप्ति से प्रभावित किसानों का धरना गुरुवार को भी जारी रहा। विभिन्न गांवों के किसान पिछले कुछ दिन से जमीन अवाप्ति को लेकर विरोध जता रहे हैं। उनका कहना है कि जमीन की कीमत बहुत ज्यादा है जबकि सरकार कम दाम दे रही है। वहीं जमीन अवाप्त होने से कई किसान जमीन विहीन हो जाएंगे। वे जमीन का डीएलसी दस से चार-पांच गुना अधिक मुआवजा देने, प्रभावित परिवारों को रोजगार देने की मांग कर रहे है। इस धरने में गुरुवार को कांग्रेस के पचपदरा विधायक मदन प्रजापत भी शामिल हुए। इन्होंने किसानों से चर्चा की। किसानों ने कम मुआवजे देने की बात कही। इस पर विधायक प्रजापत ने किसानों को उचित मदद करने का आश्वासन दिया। इस दौरान विधायक ने विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि किसानों की बात को राज्य सरकार के मार्फत केन्द्र तक पहुंचाया जाएगा।
Source: Barmer News