Posted on

बालोतरा. बाड़मेर जिले के बालोतरा कस्बे में 96 करोड़ की लागत से बन रहे ओवरब्रिज का गुरुवार को पचपदरा विधायक ने अवलोकन किया। उन्होंने कार्यकारी एजेंसी के कार्मिकों से मिलकर कार्य की प्रगति की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि ओवरब्रिज बालोतरा की महत्ती योजनाओं में से एक है। इसके निर्माण से शहर की यातायात समस्या का हल होगा तो आमजन को आवागमन में अच्छी सुविधा मिलेगी। प्रजापत ने निर्माण कार्य में प्रयुक्त सामग्री की जानकारी लेते हुए कहा कि गुणवत्ता में किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाए। वहीं, उन्होंने कार्य को समय पर पूरा कर आमजन को राहत देने की बात भी कही।गौरतलब है कि बालोतरा शहर के बीचोंबीच से गुजरने वाली सड़क से बाड़मेर, जालोर, सांचौर आदि शहरों के लिए आवागमन होता है। इसके चलते यहां यातायात जाम की स्थिति रहती है। रेलवे फाटक बंद होने के दौरान वाहनों की कतारें लग जाती है। इस पर लम्बे समय से आरओबी की मांग की जा रही थी। अब वाइ आकार में इसका निर्माण शुरू किया गया है। इसके बनने पर दो रेलवे फाटक के ऊपर से वाहनों की आवाजाही हो सकेगी। इसका निर्माण करीब 18 माह में होगा।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *