Posted on

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के बैनर तले बालोतरा डाक बंगला के आगे चल रहे अनिश्चितकालीन धरने के 18वें दिन रालोपा प्रदेशाध्यक्ष भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग पहुंचे। उन्होंने स्थानीय नेताओं व कांग्रेस सरकार पर बजरी ठेकेदार से मिलीभगत के गंभीर आरोप लगाए। कहा कांग्रेस सरकार होटल में ठहराने के बजरी माफिया ठेकेदार का अहसान उतार रही हैं, बजरी आमजन के आवश्यक हैं लेकिन राजस्थान की सरकार संवेदनहीन हैं। जिसने ठेकेदार को आमजनता को लूटने के लिए लाइसेंस दे दिया है।

धरने पर बैठने की नौटंकी कर रहे

राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री व विधायक सड़कों पर बैठ रहे हैं यह दुर्भाग्य हैं लेकिन यह सिर्फ आम जनता को भ्रमित करने के लिए धरने पर बैठने की नौटंकी कर रहे है। बाड़मेर जिले सहित प्रदेशभर में बजरी के नाम पर कांग्रेस नेताओं और ठेकेदार ने मिलकर भारी लूट मचा रखी है।

धरने पर जोरदार प्रदर्शन
कार्यकर्ता बजरी को लेकर लगातार धरने पर बैठे है। यहां पर पुखराज गर्ग के पहुंचने पर कार्यकर्ता जोश में भर गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान यहां पर काफी बड़ी सख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी जमा रहे। उल्लेखनीय है कि रालोपा का धरना बजरी के दाम कम करने को लेकर चल रहा है।

सांसद हनुमान बेनीवाल का  आने का कार्यक्रम

रालोपा प्रदेश महामंत्री उम्मेदाराम बेनीवाल ने कहा आगामी दो दिनों में रालोपा संयोजक एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल का बड़े महापड़ाव में बालोतरा आने का कार्यक्रम बन सकता हैं। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष सत्ताराम देवासी, जोधपुर जिलाध्यक्ष रामदीन सिंगड़, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गजेंद्र चौधरी, थानसिंह डोली, सिलोर पूर्व सरपंच माधुसिंह राजपुरोहित, पूर्व सरपंच टीकमसिंह सिलोर, जोगाराम डूडी सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *