Posted on

साइकिल रैली से पश्चिमी सरहद पर राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश
बीएसएफ के जवान दे रहे हैं राष्ट्रीय एकता एवं नशा मुक्ति का संदेश

बाड़मेर। सरहदी इलाकों में राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश देने के लिए जम्मू से रवाना हुई बीएसएफ की साइकिल रैली गुरुवार को बाड़मेर जिले के चौहटन पहुंची। इस दौरान बीएसएफ के जवानों एवं ग्रामीणों ने रैली में शामिल जवानों का स्वागत किया।
साइकिल रैली दल का 50वीं वाहिनी के क्षेत्र में आगमन पर उप समादेष्टा कमल सिंह पिलानिया, विकाश सिंह ने स्वागत किया एवं रैली के सफल होने की शुभकामनाएं दी। यह दल सीमावर्ती गांव चोहटन, आलमसर, धनाऊ, सेडवा, गांव से होते हुए बाखासर पहुंचेगी। साइकिल दल का ग्रामीण इलाकों में सीमावर्ती नागरिकों, स्कूली बच्चों एवं सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों व जवानों ने स्वागत किया। रैली में पूरे रास्ते राष्ट्रभक्ति के नारे लगे एवं राष्ट्रीय गीत गूंज रहे थे। सीमावर्ती क्षेत्र में रैली को लेकर काफी उत्साह जोश देखने को मिला। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में निकाली जा रही इस बीएसएफ साइकिल रैली में 2अधिकारी, 4अधीनस्थ अधिकारी एवं 14अन्य रैंक के कार्मिकों समेत 20 लोग शामिल है। उल्लेखनीय है कि यह साइकिल रैली जम्मू से 13अक्टूबर को शुरू हुई और 13 नवंबर को बीएसएफ क्षेत्रीय मुख्यालय भुज गुजरात पहुंचेगी। इस दौरान यह साइकिल रैली 2117 किलोमीटर की दूरी तय करेगी । इस रैली का उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्र में जनसाधारण के बीच राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश देना है। रैली में शामिल जवानों का दल नशा मुक्ति शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के साथ नव युवकों एवं विद्यार्थियों को सीमा सुरक्षा बल में सेवा के लिए प्रेरित कर रहा है।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *