Posted on

जोधपुर।

मारवाड़वासियों के लिए अब भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि मथुरा जाना आसान हो गया है। पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती बाड़मेर के अलावा जोधपुर सहित मारवाड़ के लाखों यात्री अब यहां से मथुरा की यात्रा कर सकेंगे। लम्बे समय से मारवाड़वासियों की मांग को देखते हुए रेलवे ने बाड़मेर से जयपुर के बीच सप्ताह में 5 दिन संचालित होने वाली ट्रेन को मथुरा तक विस्तार कर दिया है। रेलवे बोर्ड के डिप्टी डायरेक्टर कोचिंग विवेककुमार सिन्हा ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए है। आदेश के अनुसार, 14 नवंबर से बाड़मेर से जयपुर जाने वाली ट्रेन मथुरा तक जाएगी। वर्तमान में जोधपुर से मथुरा के लिए सीधी ट्रेन नहीं है।

—–

जयपुर में 14 घंटे खड़ी रहती है ट्रेन

जोधपुर रेल मंडल में अप्रेल से बाड़मेर से जयपुर के बीच में सप्ताह में 5 दिन के लिए ट्रेन का संचालन शुरू किया था। गाड़ी संख्या 20489 बाड़मेर से प्रत्येक मंगल, बुध, शुक्र, शनि व रविवार को रात 9:40 बजे रवाना होकर जोधपुर होते हुए सुबह 6:40 बजे जयपुर पहुंचती है। वापसी में गाड़ी संख्या 20490 जयपुर से रात 9 बजे रवाना होकर जोधपुर होते हुए सुबह 6:25 बजे बाड़मेर पहुंचती है। यह ट्रेन जयपुर में 14 घंटे तक खड़ी रहती है।

————

दोपहर 12.15 बजे मथुरा पहुंचेगी
गाड़ी संख्या 20489 बाड़मेर से रात 9:40 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 6:40 बजे जयपुर पहुंचेगी। इसके बाद जयपुर से सुबह 6:50 बजे रवाना होकर सुबह 9:35 बजे अलवर होते हुए दोपहर 12:15 बजे मथुरा पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में यह ट्रेन गाड़ी संख्या 20490 मथुरा से शाम 4 बजे रवाना होकर शाम 6:40 बजे अलवर होते हुए रात 9 बजे जयपुर पहुंचेगी और जोधपुर होते हुए सुबह 6:25 बजे बाड़मेर पहुंचेगी।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *