Posted on

जोधपुर. देश के 15 प्रमुख चिडिय़ाघरों को विश्वस्तरीय बनाने के दस वर्षीय विजन प्लान में शामिल जोधपुर के माचिया जैविक उद्यान को भले ही अब तक राज्य सरकार से स्वीकृति नहीं मिली हो लेकिन वनविभाग के वन्यजीव मंडल ने अपने स्तर पर ही माचिया पार्क में विकास कार्य की शुरुआत कर दी है। पार्क में दर्शकों के लिए कोरोनाकाल के लंबे अर्से के बाद गोल्फ कार्ट का संचालन शुरू कर दिया गया है। दर्शकों के लिए बने झोंपे नुमा विश्राम स्थलों को भी फिर से नया लुक दिया जा रहा है।

अक्टूबर में 25 हजार से अधिक दर्शक

जोधपुर के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शुमार माचिया जैविक उद्यान में इस बार पर्यटन सीजन की शुरुआत में ही 25 हजार से अधिक देश विदेश के पर्यटक आ चुके है। अक्टूबर माह में 25 हजार 200 दर्शक आने से करीब 7 लाख 20 हजार का राजस्व अर्जित हुआ है।

माचिया में विभिन्न प्रजातियों कुल 311 वन्यजीव

जोधपुर के माचिया जैविक उद्यान में वर्तमान में हिमालयन भालू, रींछ, सिवेट, भारतीय भेडि़ए, जैकाल, तेंदुएं, टाइगर, लॉयन, जंगली बिल्ली, डेजर्ट फॉक्स, ब्लेक बक, चिंकारे, हायना, चीतल, घडि़याल, मगरमच्छ, अजगर, विभिन्न तरह के पक्षियों सहित कुल 311 वन्यजीव मौजूद है। लंबे अर्से से कोई नया वन्यजीव नहीं आने से आकर्षण कम हो रहा है।

सरकार ध्यान दे तो बढ़ सकते पर्यटक

कोरोनाकाल से पहले द लिविंग डेजर्ट चिडिय़ाघर एंड गार्डन, कैलिफोर्निया के साथ करार किया गया जिसमें माचिया को अंतरराष्ट्रीय लुक प्रदान किया जाना था। दरअसल कैलिफोर्निया का लिविंग डेजर्ट चिडिय़ाघर में जिराफ, जेब्रा सहित करीब 400 से अधिक विभिन्न प्रजातियों के वन्यजीव मौजूद है । जोधपुर के माचिया जैविक उद्यान के साथ करार के तहत द लिविंग डेजर्ट चिडिय़ाघर के साथ जोधपुर के वन्यजीवों का आदान-प्रदान भी होना है। यदि सरकार ध्यान दे तो जोधपुर के पर्यटन क्षेत्र में नए आयाम जुड़ सकते है।

दर्शक सुविधाओं में बढ़ोतरी

माचिया जैविक उद्यान में आने वाले दर्शकों के लिए गोल्फ कार्ट सुविधा पुन: बहाल की गई है। शेल्टर हट को भी नया लुक दिया जा रहा है। कैलिफोर्निया के लिविंग डेजर्ट चिडिय़ाघर के साथ करार संबंधी औपचारिकताएं पूरी कर चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन के माध्यम से एमओयू की स्वीकृति के लिए राज्य सरकार को भिजवाया जा चुका है।

संदीप छल्लानी उपवन संरक्षक (वन्यजीव) जोधपुर

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *