Posted on

राशन वितरण मशीनों में समस्या के बाद अब किसानों को यूरिया खाद लेने में आ रही दिक्कत
सर्वर नहीं चलने से खाद के लिए बढ़ा इंतजार

सिणधरी. सर्वर की समस्या और सहकारिता समिति में खाद लेने के लिए इंतजार करते किसान।

सिणधरी. उपखंड सहित जिले भर में किसानों को रबी फसल के लिए उपयोग में ली जाने वाली यूरिया खाद के लिए केंद्र पर जाकर कतारों में खड़ा रहना पड़ रहा है। इंटरनेट सर्वर की गति धीमी होने से समय पर खाद नहीं मिलता और किसान निराशन होर घर लौटने को मजबूर है। लंबे समय से आ रही समस्या का समाधान नहीं होने से किसान परेशान है। यही समस्या राशन उपभोक्ताओं के साथ आ रही है। दीपावली से पहले राशन डीलर की मशीनों में आ रही समस्या को काफी समय बीत जाने के बावजूद भी कोई स्थाई समाधान नहीं हो पाया है। अभी भी राशन डीलर घंटों इंतजार के बाद भी दो चार लोगों को राशन वितरण कर पा रहे हैं । खाद बीज वितरण में सर्वर की समस्या आ रही है। राशन वितरण में सर्वर की समस्या का समाधान करने का तो अधिकारी दावा कर रहे हैं लेकिन बड़ी बात है यह है कि खाद लेने में सर्वर की धीमी गति के कारण परेशान हो रहे किसानों के बार में अभी तक अधिकारी भी अनजान है।

सुबह से केंद्र पर खाद लेने के लिए पहुंचे थे लेकिन सर्वर नहीं चलने के कारण अभी रात के 8 बजे इंतजार कर रहे हैं। – गोरखाराम किसान

रबी की फसल में खाद की आवश्यकता है। सुबह से नंबर में इंतजार कर रहे हैं लेकिन मशीन नहीं चलने के कारण खाद नहीं मिल पा रही है। – वीराराम किसान

राशन डीलर की मशीनों का समाधान हो गया है। नया सिस्टम होने के कारण कोई नेटवर्क का इशू हो सकता है । खाद वितरण मशीन की समस्या को लेकर अभी तक मेरे सामने जानकारी नहीं आई है । पता करवाएंगे। समस्या है तो दूर करेंगे। – विरमाराम चौधरी उपखंड अधिकारी सिणधरी

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *