Posted on

‘नशा करने के कारण व्यक्ति व समाज में आती दुर्बलता’

बाड़मेर. नशे के कारण व्यक्ति व समाज में दुर्बलता आती है, मानव जीवन में शाकाहार श्रेष्ठ विकल्प है। बुद्धिनाशक नशे के कारण मानव बुद्धि विचलित होती है। यह उद्गार बाबा जयगुरुदेव संगत की ओर से शाकाहारी नशामुक्ति जन जागरण अभियान के तहत बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आयोजित नशामुक्ति शाकाहारी वाहन रैली में संगत के प्रदेश वक्ता मक्खनलाल नायक ने व्यक्त किए।

नायक ने कहा कि मांसाहार और नशे की प्रवृत्ति के कारण समाज अवसाद की ओर जा रहा है। प्रभारी खीयाराम चौधरी ने कहा कि नशे का निदान जरूरी है। नशा मानव जीवन को नकारात्मक ऊर्जा देता है। मांसाहार का त्याग कर शाकाहार अपनाने की जरूरत है। चौहटन प्रधान रूपाराम सारण व कुडला सरपंच देवीलाल जानी ने नशामुक्ति व सदाचार आचरण की जन जागृति कार्यक्रम को जनता के लिए समय की जागृति बताया।

रैली को उत्तरलाई रोड चौराहे से संगत के प्रदेश वक्ता मक्खनलाल नायक, संरक्षक जगदीश भार्गव, प्रधान रूपाराम सारण, पंचायत समिति सदस्य खेताराम जाखड़, कुडला सरपंच देवीलाल जानी ने हरी झंडी दिखा रवाना किया। रैली चामुंडा चौराहा, चौहटन चौराहा, मैन बाजार, रेलवे स्टेशन, राय कॉलोनी, कलेक्ट्रेट सर्किल होते हुए सिणधरी चौराहा रामनगर पहुंची। साजनराम बाना, अर्जुनसिंह पालीवाल, किशनलाल लोहार, कानाराम जाखड़, गोगाराम चौधरी, कानाराम सांमरिया, गंगाराम जोरानी, चेतनराम प्रजापत, घनश्याम गोसाईवाल आदि शरीक हुए।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *