छात्र जीवन में शिक्षा के साथ खेलों का महत्व-हेमराज सिंह
समदड़ी . छात्र जीवन में जो महत्व शिक्षा का है उतना ही खेलों का है खेलों से ही छात्रों का सर्वागींण विकास सम्भव है । क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जेठंतरी में आयोजित 66 वीं जिला स्तरीय छात्रा वर्ग क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारम्भ मौके पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हेमराज सिंह ने यह बात कही । अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दीपाराम चौधरी ने खेलों को उपयोगी बताते आयोजन सम्बधी जानकारी दी । सरपंच कैलाश कंवर ने खेल को खेल की भावना से खेलने की प्रेरणा दी । प्रधानाचार्य कृष्ण लाल ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया । प्रतियोगिता में जिले की सात टीमों के 112 छात्रा खिलाड़ी भाग ले रही है । शुभारम्भ मौके पर विद्यालयी छात्रों ने रंगा रंगा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी । संचालन सुशील कुमार शर्मा ने किया । पूर्व सरपंच भंवरसिंह, जीएसएस अध्यक्ष सुरेश भाटी सहित गणमान्य लोग मौजूद थे ।
Source: Barmer News