Posted on

उम्मीद से अधिक आए आवेदन
शिक्षा संबलन योजना शिक्षित बेरोजगारों को रास आई
बालोतरा. राज्य के प्राथमिक से उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों से प्रभावित पढ़ाई को लेकर प्रदेश सरकार के प्रारंभ की विद्या संबलन योजना शिक्षित बेरोजगारों रास आई है। रिक्त पदों पर शिक्षित बेरोजगारों ने बढ़-चढ़कर आवेदन किए हैं। चयन बाद गेस्ट फैकल्टी पर इनकी नियुक्ति होने से प्रभावित पढ़ाई को लेकर चिंतित छात्रों को राहत मिलेगी। राज्य सरकार ने विद्या संबलन योजना शुरू की । इसमें विद्यालयों में रिक्त पदों पर गेस्ट फैकल्टी नियुक्ति की जानी है। योजना में विभाग की ओर से मांगे गए आवेदनों पर पात्र शिक्षित बेरोजगार ने बढ़ चढ़कर आवेदन किया है। बालोतरा के उच्च माध्यमिक विद्यालय छात्र में रिक्त 5 पदों पर 205 ने, उच्च माध्यमिक विद्यालय छात्रा में रिक्त 2 पदों पर 29 ने, उच्च प्राथमिक विद्यालय मनणावास में रिक्त 4 पदों पर 121 ने, उच्च प्राथमिक विद्यालय सांकरणा में रिक्त 6 पदों पर 180 ने, उच्च माध्यमिक विद्यालय जसोल छात्रा में रिक्त 3 पदों पर 45 जनों ने आवेदन किया है।

बालोतरा व समूचे क्षेत्र में सैकड़ों जनों ने आवेदन किया। मेरे पीईईओ क्षेत्र के 9 विद्यालयों के 39 रिक्त पदों पर कुल 869 जनों ने आवेदन किया ।

कैलाश जाटोल, यूसीईईओ प्रथम बालोतरा

योजना में शिक्षित बेरोजगारों ने बढ़-चढ़कर आवेदन किया है। यूसीईईओ क्षेत्र के 17 रिक्त पदों कुल 672 जनों ने आवेदन किया है।

माणकचंद कच्छवाह, यूसीईईओ द्वितीय बालोतरा

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *