Posted on

भगवान अग्रसेन ने समाज को एक सूत्र में पिरोया: गुप्ता
बालोतरा. समाज के आराध्य भगवान अग्रसेन महाराज समाजवाद के प्रणेता थे। यह बात श्री अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन पश्चिमी प्रांत अध्यक्ष के. के. गुप्ता ने कही। वे राष्ट्रीय स्तरीय अध्य लक्ष्मी जन आशीर्वाद यात्रा के समापन पर बाबू भवन में आयोजित कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने एक ईंट-एक रुपया के संदेश से पूरे समाज को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया। इसी ध्येय वाक्य को आत्मसात करते हुए हरियाणा के अग्रोहाधाम में समाज की कुलदेवी मां लक्ष्मी का विशाल मंदिर निर्माण करवाया जा रहा है। इसमें समाज का प्रत्येक व्यक्ति अपना अहम योगदान दे। उन्होंने कहा कि इस रथयात्रा कार्यक्रम से पूरे देश का समाज एकसूत्र में बंध गया है। इससे समाज में नई ऊर्जा आई है। मंचासीन अतिथि श्री अग्रवाल पंचायत बालोतरा अध्यक्ष रामाकिशन गर्ग, सम्मेलन बाड़मेर जिलाध्यक्ष अशोक बंसल ,प्रांतीय महामंत्री राकेश गोयल, उप महामंत्री अशोक गोयल व अग्रसेन सेवा समिति अध्यक्ष सोहन बिंदल ने भी संबोधित किया। विपुल अग्रवाल मानसरोवर ने बताया कि इस अवसर पर भाजपा नेता रमेश गुप्ता, मदनलाल, किशोर मेड़ता, राकेश गोयल, जुगलकिशोर सिरिया, खेड़ मंदिर सचिव महेंद्र अग्रवाल,अयोध्याप्रसाद, प्रमोद गोयल, पार्षद हीरालाल गोयल व मुकेश मुरलीधर आदि मौजूद थे। संचालन अभिषेक गोयल ने किया।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *