सिणधरी मुख्य कस्बे में रविवार शाम एक एसयूवी चालक ने लापरवाही पूर्वक तेज गति में वाहन चलाते हुए पैदल चलते राहगीरों को टक्कर मार दी। इससे दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इसमें एक घायल की इलाज के दौरान अस्पताल ले जाते रास्ते में मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार एक एसयूवी मुख्य कस्बे से जालोर की तरफ जा रही थी। तेज गति में होने से असंतुलित बोलेरो गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ गई। इसके चलते एक गाय को टक्कर मारी। गाय को टक्कर मारते हुए पैदल चलते हुए 6 राहगीरों को चपेट में ले लिया। पुलिस के अनुसार पुलिस थाना आरजीटी के मालपुरा निवासी अणछी (45) पत्नी बदराराम भील, कोकु देवी (46) पत्नी खेताराम भील की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं खेताराम (50) पुत्र राणाराम भील ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। वहीं भीलों का गोल मालपुरा निवासी जसाराम (4) पुत्र खेताराम भील, बादराराम (50) पुत्र विशनाराम भील गंभीर घायल हो गए। पुलिस ने हादसे में दोनों महिलाओं के शव राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए। वहीं पैदल चल रहे गोगुंदा उदयपुर निवासी हाल पंचायत समिति सिणधरी का एलडीसी यशवंत कुमार (25) पुत्र गौतम प्रजापत गंभीर घायल हो गया। इसके पैर फैक्चर हो गए। राजकीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर घायलों को जोधपुर रेफर कर दिया गया।
स्पेशल टीम के कांस्टेबल की तत्परता से एसयूवी चालक दस्तयाब
पुलिस के अनुसार टक्कर के बाद एसयूवी सामने खड़ी कैंपर गाड़ी से टकराकर रुक गई। इसके चलते एक कैंपर गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। कस्बे में गश्त कर रहे स्पेशल टीम के कांस्टेबल उदाराम डूडी ने तत्परता दिखाते हुए बोलेरो चालक जालोर के डाबली सायला निवासी भीखाराम पुत्र पोकरराम को दस्तयाब कर लिया। उसे पुलिस थाने लाया गया। वहीं पुलिस ने एसयूवी को कब्जे में लिया।
अतिक्रमण के चलते हुआ हादसा
हादसे के बाद ग्रामीणों ने विरोध करते हुए बताया कि मुख्य कस्बे में हाइवे के दोनों तरफ अतिक्रमण होने से बाहर से आने वाले वाहन हाइवे पर खड़े रहते हैं। इसके चलते हाइवे सिंगल वे होने से हर समय हादसे का डर रहता है। उसके बावजूद स्थानीय प्रशासन अतिक्रमण को लेकर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। इस कारण आए दिन छोटे-मोटे हादसे होते हैं लेकिन रविवार को बड़े हादसे ने 3 की जान ले ली।
Source: Barmer News