जोधपुर।
पुलिस कमिश्नरेट (Police commissionerate Jodhpur) जोधपुर में कांस्टेबल पद पर भर्ती परीक्षा (Constable Recruitment Exam) का परिणाम सोमवार को घोषित Constable Recruitment Exam result declated) कर दिया गया है। शारीरिक दक्षता व मापतौल परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले 365 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।
पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय व यातायात) विनीत कुमार बंसल ने बताया कि कमिश्नरेट में कांस्टेबल सामान्य ड्यूटी के पद पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा ली गई थी। इनमें उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए 1 से 3 नवम्बर तक मण्डोर रोड पर राजस्थान पुलिस ट्रेनिंग स्कूल (आरपीटीसी) में शारीरिक दक्षता व मापतौल परीक्षा ली गई थी। इनमें से 365 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। इनका परीक्षा परिणाम पुलिस कमिश्नर कार्यालय व रातानाडा स्थित पुलिस लाइन के नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया गया है।
वहीं, पुलिस की अधिकृत वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in पर भी परीक्षा परिणाम अपलोड किया गया है। परीक्षा परिणाम के प्रकाशन में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी पुलिस कमिश्नर कार्यालय की सूचना को अधिकृत माना जाएगा।
सफल अभ्यर्थियों को भर्ती प्रक्रिया के अग्रिम चरण में स्वास्थ्य परीक्षण/दस्तावेज सत्यापन/चरित्र सत्यापन के लिए अपने सभी मूल दस्तावेज के साथ 21 से 24 नवम्बर सुबह दस बजे तक रातानाडा स्थित रिजर्व पुलिस लाइन में उपस्थित होना होगा। इस अवधि में उपस्थित नहीं होने वो अभ्यर्थी को नियुक्ति के लिए इच्छुक न मानकर पृथक कर दिया जाएगा।
Source: Jodhpur