Posted on

राजेन्द्र सिंह देणोक/जोधपुर। पड़ोसी देश पाकिस्तान सरहद के आस-पास रह रहे हमारे देश के किसानों को मुआवजा दिलाने के नाम पर सेना और सीमा सुरक्षा बल के खिलाफ बरगलाने की हरकत कर रहा है।

ऊर्दू में लिखे मैसेज आ रहे
कई किसानों के मोबाइल पर अनजान नंबरों से ऊर्दू में लिखे मैसेज आ रहे हैं। इसमें लिखा है कि सेना और बीएसएफ प्रशिक्षण के नाम पर आपकी फसलें तबाह कर देते हैं। नुकसान का मुआवजा नहीं देते हैं।

यह भी पढ़ें : थार में किसानों का नवाचार, सहजन की खेती की ओर बढाए कदम

 

मैसेज को डिटेक्ट करने का प्रयास
मुआवजा लेना चाहते हैं, तो सेना और बीएसएफ के प्रशिक्षण की तस्वीरें व विवरण संबंधित नंबर पर भिजवाएं। नुकसान से बचना चाहें तो जानकारी देते रहें। सीमा सुरक्षा बल, फ्रंटीयर जोधपुर के उप महानिरीक्षक का कहना है कि यह पाकिस्तान का प्रोपेगेंडा है। मैसेज को डिटेक्ट करने का प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान नेटवर्क भारत सीमा में, पाक सिम पर प्रतिबन्ध

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *