पुलिस अधीक्षक पहुंचे मालपुरा, पीडि़त परिवार को दी मदद
परिवार को हर संभव मदद का दिया भरोसा
88 हजार 200 रुपए की सहायता राशि
बाड़मेर. पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने मालपुरा में सिणधरी में हुए हादसे में मृतक दम्पती व मासूम की परिजन सात बहनों से मुलाकात कर ढाढ़स बंधाया। उन्होंने पुलिस परिवार की ओर से एकत्र 88 हजार 200 रुपए की सहायता राशि सुपुर्द की। वहीं परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। गौरतलब है कि सिणधरी में हुए हादसे में 7 बहनों के सिर से माता-पिता का साया उठ गया। साथ ही इकलौते भाई जसराज भी हादसे का शिकार हो गया और काल का ग्रास बन गया। पीडि़त परिवार की आर्थिक सहायता के लिए मुहिम पुलिस लाइन मेजर हवलदार मांगीलाल के प्रयास से शुरू हुई। जिसमें बाड़मेर पुलिस के पुलिस अधिकारियों व जवानों ने सहयोग किया। पुलिस परिवार की ओर से इसके अलावा सीधे ही पीडि़त परिवार के खाते में सहायता राशि भी दी गई है।
Source: Barmer News