Posted on

जोधपुर. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की यात्रा में शामिल होने के लिए कार्यकर्ताओं में उत्सुकता है। यात्रा अगले माह प्रदेश में प्रवेश करेगी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी राहुल की सुरक्षा को लेकर गंभीरता बरत रही है। इस कारण यात्रा में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं के आधार कार्ड और फोटो मांगे जा रहे हैं। जिस कार्यकर्ता का कार्ड बना अर्थात पीसीसी से हरी झंडी मिल गई, वही शामिल हो सकेगा। आपराधिक आचरण वालों को विवाद से बचने के लिए यात्रा से दूर रखा जा सकता है।

भारत जोड़ो यात्रा की प्रदेशभर में तैयारियां जोरों पर चल रही है। जिलों में भी इसका असर नजर आ रहा है। शहर और देहात से ऐसे पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की सूचियां बनाई जा रही है जो यात्रा में शामिल होंगे। पीसीसी ने प्रत्येक डीसीसी से 15-15 नाम मांगे हैं। हालांकि, आवेदन ज्यादा संख्या में मिले हैं। 30 नवम्बर तक सभी नाम पीसीसी को भिजवा दिए जाएंगे।

बनेगी दो सूचियां, कार्ड से मिलेगी अनुमति

भारत जोड़ो यात्रा के लिए दो तरह की सूचियां बन रही हैं। एक में ऐसे पदाधिकारियों के नाम है जो पूरी यात्रा में साथ चलेंगे। एक सूची ऐसी तैयार की जा रही है, जिसमें एक-एक जिले में यात्रा में शामिल हो सकेंगे। यात्रा में शामिल होने के लिए पीसीसी की मोहर लगना अनिवार्य है। सूची को अंतिम रूप पीसीसी देगी। पीसीसी से जिस पदाधिकारियों अथवा कार्यकर्ता को कार्ड जारी किया जाएगा, वही यात्रा में शामिल हो पाएगा।

जोधपुर का यूथ कोटा में करेगा प्रतिनिधित्व

यात्रा के रूट चार्ट में अलग-अलग जिलों को कनेक्ट किया गया है। जोधपुर जिले के यूथ कार्यकर्ता कोटा में प्रतिनिधित्व करेंगे। जिलाध्यक्ष रामनिवास बुधनगर ने बताया कि जोधपुर के कार्यकर्ता कोटा में शामिल होंगे।

पीसीसी लगाएगी मोहरशहर से 70 कार्यकर्ताओं ने यात्रा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है। सभी से आधार कार्ड और फोटो मांगे गए गए हैं। सभी नाम पीसीसी को भिजवा दिए जाएंगे। नाम भी पीसीसी से ही तय किए जाएंगे।

– नरेश जोशी, अध्यक्ष, शहर कांग्रेस, दक्षिण

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *