Posted on

जोधपुर. जल संग्रहण के नायाब नगीने जोधपुर के गुलाब सागर को बचाने के लिए राजस्थान पत्रिका की मुहिम के तहत शुक्रवार शाम दीपदान आह्वान पर जोधपुर के प्रबुद्ध नागरिकों ने जलाशय की पाळ और बारादरी में इतना उजाला कर दिया कि सोए प्रशासन की बंद आंखे भी रोशनी से खुल सके। शहर के विभिन्न सामाजिक, धार्मिक, शिक्षण, उद्योग, पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी संस्थाओं से जुड़े 36 कौम के प्रबुद्धजन पूरे उत्साह, उमंग और जोश के साथ जलाशय को बचाने के संकल्परूपी यज्ञ में दीपदान रूपी आहुतियां प्रदान की। बच्चों, युवाओं, महिलाओं, युवतियों और बुजुर्गजन ने भी उत्साह से जलाशय परिसर में दीपदान कर पुरातन जल संस्कृति की विरासत को सहेजने का संकल्प लिया। दीपदान के बाद शहरवासियों ने कहा कि जनता सहयोग करने को तैयार है, लेकिन सरकार और प्रशासन को जलाशय संरक्षण के लिए आगे आना होगा, तभी हमारी धरोहर और स्मृतियां अक्षुण्ण रहेगी। जलाशय परिसर में लगे बैनर पर करीब 242 साल प्राचीन गुलाब सागर को बचाने के लिए लोगों ने अपनी अपनी राय, संदेश और सुझाव देते हुए पत्रिका के अभियान को सराहा। शहरवासियों के सुझावों में जलाशय के आसपास सौन्दर्यकरण, सीवरेज गंदगी से मुक्ति और जलाशय के पठ्ठे पर क्षतिग्रस्त जालियां ठीक करने और लाइट एण्ड साउण्ड शो शुरू किया जाए तो पर्यटन की नई राह खुल सकती है।

इनकी रही भागीदारी

राजस्थान पत्रिका की ओर से प्राचीन जलाशयों को बचाने की मुहिम के तहत शुक्रवार को गुलाब सागर में दीपदान के आह्वान पर जोधपुर गेस्ट हाउस एसोसिएशन अध्यक्ष पूनम चंद गौड, उपाध्यक्ष मनीष लोढा, सचिव विशाल जसमतिया, प्रकाश परिहार, कैलाश गौड, अजय मेहरा,मांगीलाल आचार्य, राजू, गाइड एसोसिएशन के अमित पाराशर, शारीरिक शिक्षा विभाग छात्र संघ अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह राठौङ साकंड़ा, मोती सिह देचू, रघुवीर सिंह बेलवा राणाजी, मुस्कान सच्ची सेवा लालसागर के अध्यक्ष धनराज बाकरेचा, कैलाश गहलोत, राकेश कुमार , श्रवण मालवीय, यशपाल सिह कच्छवाह, विजय सिंह शेखावत, मुरली मालवीय, मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी जोधपुर के सीईओ मोहम्मद अतीक, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ रेहाना बेगम, ममता सिंह, मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी, मौलाना आज़ाद मुस्लिम महिला बी एड कॉलेज और मुहिम के स्टूडेंट्स मौजूद रहे।

पर्यावरणविदों का दीपदान के बाद सफाई अभियान

बिश्नोई टाईगर्स वन्य एवं पर्यावरण संस्थान बिश्नोई टाईगर फोर्स प्रदेश अध्यक्ष रामपाल भवाद, जिला उपाध्यक्ष हिम्मताराम भादू, जिला सचिव इन्द्रजीत गीला, दिनेश भवाद सहित विभिन्न स्वयं सेवकों आदि ने दीपदान करने के बाद परिसर में विशेष रूप से प्लास्टिक कचरा सफाई अभियान भी चलाया गया। पर्यावरणविद प्रसन्नपुरी गोस्वामी, रामजी व्यास, डॉ. हेमसिंह गहलोत व कैरोन आदि मौजूद रहे।

हाथों में तख्तियां लिए पहुंचे

उड़ान फाउंडेशन के वरुण धनाडिया,दुष्यंत व्यास,मनीष गौड़,हरीश भाटी,देवेश माखीजानि,नगेंद्र शेखावत आदि हाथों में गुलाब सागर बचाओ लिखी तख्तियां लिए दीपदान करने पहुंचे।

चिकित्सक व जनप्रतिनिधियों ने भी किया दीपदान

कार्यक्रम में डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. दिलीप कच्छवाह व एडिशनल प्रोफेसर डॉ. योगीराज जोशी व रेजीडेन्ट डाक्टर भी शरीक हुए। स्काउट व गाइड विद्यार्थियों ने सीओ गाइड निशु कंवर, सीओ गाइड सिरोही सुनिता मीणा, रेसला जिलाध्यक्ष नवीन देवड़ा, रेसला से रामूराम जाखड़ व लक्ष्मणसिंह गहलोत भी कार्यक्रम में आए। पंचमुखा महादेव मंदिर मोहल्ला विकास समिति गुलाबसागर के रविंद्रसिंह सिसोदिया, समाजसेवी हितेश व्यास, पार्षद मनीष लोढ़ा, निर्मल कांकरिया भी मौजूद रहे। पार्षद राजेश कच्छवाह ने आमजन व अन्य को 101 गुलाब के फूल भेंट किए। द शांति निकेतन स्कूल के कैलाश मोदी ने कार्यक्रम की सराहना की। महेश शिक्षण संस्थान, लॉर्ड्स कान्वेंट स्कूल रातानाडा व सतगुरु क्लास माता का थान से विद्यार्थियों ने भाग लिया।

सामाजिक संगठनों के लोग भी पहुंचेदी

पदान कार्यक्रम में शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोगों ने उत्साह से भाग लिया। ब्राह्मण महासभा के घनश्याम ओझा, हस्तीमल सारस्वत, कमल जोशी, नथमल पालीवाल, श्रीकांत पारीक, जितेन्द्र गौड़, सुनिल शर्मा, जैन समाज के तरूण कटारिया, मितेश् जैन, माहेश्वरी महिला मंडल की महिलाओं ने संतोष राठी के संयोजन में दीपदान किया। क्रिश्चियन सोसायटी के अश्विनीदास, सिख समाज के एमएस वालेचा, लाल बूंद जिंदगी के रजत गौड़ आदि मौजूद रहे।

दीपदान में प्रमुख सहयोगीश्रीयादे माता जयन्ती महोत्सव समिति के दशरथ कुमार कवाडिया,लालचन्द संखवाया,कालूराम कारवाल,गणपत सिनावडिया और तरूण कारवाल ने दीपमालिका सजाने में सहयोग किया।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *