जोधपुर।
सगाई होने के बाद एक युवक ने नाबालिग मंगेतर से बलात्कार (Rape after engagement) किया और ब्लैकमेल कर सवा किलो सोना व 5-6 लाख रुपए ऐंठ लिए। युवक की हरकतों से परेशान परिजन ने सगाई तोड़ दी और पोक्सो, बलात्कार व सोना-रुपए हड़पने का शुक्रवार को मामला दर्ज कराया। (engagement, rape and 1.25 kg Gold grab)
पुलिस के अनुसार एक स्वर्ण व्यवसायी (Rape witl Gold smiths’ daughter) ने पुत्री से बलात्कार और 55 लाख रुपए का सवा किलो सोना व 5-6 लाख रुपए हड़पने की एफआइआर दर्ज कराई है। आरोप है कि गत वर्ष पुत्री की सगाई आरोपी युवक से की गई थी। तब वह नाबालिग थी। सगाई होने से दोनों में बातचीत शुरू हो गई और वे आपस में मिलने लगे। गत नवम्बर में युवक मिलने के बहाने मंगेतर को रेस्टोरेंट में ले गया, जहां उसके साथ बलात्कार किया। आरोप है कि इसके बाद ब्लैकमेल कर उसने सवा किलो सोना व 5-6 लाख रुपए हड़प लिए। इसका पता लगने पर दोनों की सगाई टूट गई। पीडि़त पक्ष थाने पहुंचा और एफआइआर दर्ज कराई।
Source: Jodhpur