बायतु उपखंड मुख्यालय पर एक स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर आए युवकों ने बायतु बस स्टैंड पर लेनदेन के विवाद में मारपीट की। दुकानदार ने उसी समय पुलिस को सूचना दी। सूचना पर बायतु थानाधिकारी ओमप्रकाश चौधरी मय जाब्ता तत्काल ही बायतु बस स्टैण्ड पहुंचे। तभी दो स्कार्पियो गाड़ी वहां से रवाना हो गई। इस पर पुलिस टीम ने दोनों स्कार्पियो वाहनों का कस्बा बायतु से पीछा शुरू किया गया। बायतु से करीब 10 किलोमीटर भोजासर स्कूल के पास से सऊओं की ढाणी की तरफ जाने वाली डामर रोड से आधा किलोमीटर जाने पर डामर सडक से दांयी तरफ एक ग्रेवल रोड के ऊपर स्थित एक मकान के पीछे की तरफ छिप कर खड़े होने पर बायतु थानाधिकारी ने दोनों वाहनों में सवार बदमाशों को दस्तयाबी का प्रयास किया।
पीछा करने पर दूसरे वाहन से भागे आरोपी
पुलिस टीम को देखते हुए आरोपी सियोलों की ढाणी भोजासर निवासी ओमप्रकाश पुत्र किशनाराम जाट और नरसाली नाडी निवासी अशोककुमार पुत्र मोटाराम जाट एक वाहन छोड़ कर दूसरे वाहन से भागने में सफल हो गए। इस दौरान थाना बायतु से दूसरी पुलिस टीम भी पहुंच गई।
लाखों की नकदी, वॉकी टाकी भी मिला
पुलिस ने तलाशी ली तो स्कार्पियो में 20 किलोग्राम अवैध पोस्त डोडा, 2 अवैध पिस्टल, 3 मैगजीन व 22 जिंदा कारतूस सहित छह लाख सात हजार पांच सौ रुपए नकद व एक वॉकी टॉकी हैडसेट बरामद कर वाहन जब्त किया गया। आरोपी अशोककुमार पूर्व में एनडीपीएस एक्ट व आम्र्स एक्ट में वांछित है। इस संबंध में पुलिस थाना बायतु पर आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट व आम्र्स एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया है।
Source: Barmer News