झोंपे में लगी भीषण आग से बेटी को बचाकर बाहर लाने के बाद कीमती सामान निकालने दुबारा भीतर गई विवाहिता जिंदा जल गई। रैफर के बाद सांचौर लेकर जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। महिला 8 महीने की गर्भवती थी। आग से महिला करीब 70-80 फीसदी जल गई थी। आशंका जताई जा रही है कि घर में जल रही चिमनी के कारण आग लगी थी।
जानकारी के अनुसार बाड़मेर के सेड़वा क्षेत्र के शोभाला दर्शन गांव में सोमवार अलसुबह 4-5 बजे के बीच अचानक झोंपे में आग लग गई। आग लगते ही अपनी 3 साल की बच्ची को लेकर गर्भवती महिला सांवल पत्नी आमिर खान भागकर बाहर आ गई। इसके बाद कीमती सामने निकालने के लिए फिर से भीतर गई तो अचानक झोंपे की छत उस पर गिर गई। आग की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गई। आसपास के लोगों ने उसे बचाया और धोरीमन्ना सीएचसी ले गए। गंभीर हालात को देखते हुए उसे सांचौर रैफर कर दिया। लेकिन रास्ते में गर्भवती महिला ने दम तोड़ दिया। हादसे के वक्त घर में पति-पत्नी व बेटी तीनों थे। हादसे के चलते पति बेहोश हो गया।
एक महीने बाद आना था नया मेहमान
घर के लोग काफी खुश थे। महिला आठ महीने की गर्भवती थी। ऐसे में एक महीने बाद नए मेहमान के आने की तैयारी थी। लेकिन सोमवार को झोंपे में लगी आग ने परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया। परिजनों की रुक-रुक कर रूलाई फूट रही थी।
बच गया पास में बना झोंपा
आग काफी विकराल थी, पास की ढाणी में बने झोंपे के चपेट में आने की आशंका से ग्रामीण काफी चिंतित थे। जैसे-तैसे कड़ी मशक्कत करते हुए आग को बुझाया। लेकिन तब तक आशियाना पूरी तरह से जलकर राख हो गया। आग में घरेलू सामान, अनाज और नकदी भी जल गई
पुलिस-प्रशासन पहुंचा मौके पर
जानकारी मिलने के बाद सेड़वा थाना पुलिस और शोभाला पटवारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना कर नुकसान की रिपोर्ट तैयार की। बाड़मेर के अतिरिक्त जिला कलक्टर सुरेंद्र पुरोहित ने बताया कि रात में रोशनी के लिए चिमनी जलाई गई थी, उसी के चलते आग लगने की बात सामने आई है। घटना की जानकारी मिलते ही सेड़वा उपखंड अधिकारी मौके पर पहुंच गए और उन्हें निर्देशित किया गया है कि जल्द से जल्द नुकसान की रिपोर्ट बनाकर भेजें। जिससे पीडि़त परिवार को आर्थिक सहायता दिलाई जा सके।
Source: Barmer News