दिलीप दवे बाड़मेर. सरकारी विद्यालयों में शुरू हुई मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना का शुभारम्भ आठ करोड़ में पड़ा। सरकार ने हर पंचायत से लेकर जिला स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन करवाया और उसके लिए राशि जारी की। हर जिला मुख्यालय पर दो लाख रुपए तो ग्राम पंचायत स्तर पर पांच हजार रुपए योजना आरम्भ के नाम पर जारी किए गए। हालांकि अभी तक खर्च करने वाले कार्यालयों के खातों में यह राशि जमा नहीं हुई है।
प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में कक्षा पहली से आठवीं में अध्ययनरत बच्चों को सप्ताह में दो दिन दूध पाउडर पिलाया जाएगा। 29 नवम्बर से योजना का शुभारम्भ किया गया। इसके तहत हर ग्राम पंचायत स्तर, ब्लॉक स्तर और जिला स्तर पर कार्यक्रम हुए। इसमें जन प्रतिनिधियों की उपिस्थति में बच्चों को मिल्क पाउडर का दूध बना कर पिलाया गया। इसके साथ ही अब हर सप्ताह मंगलवार व शुक्रवार को मिल्क पाउडर से दूध बना कर दिया जाएगा। उक्त योजना का शुभारम्भ राज्य स्तर से शुरू किया गया। ऐसे में योजना को लेकर हर ग्राम पंचायत, ब्लॉक और जिले को बजट दिया गया। जिला स्तर पर दो लाख रुपए, ब्लॉक स्तर पर चालीस हजार रुपए व ग्राम पंचायत स्तर पर पांच हजार रुपए का बजट स्वीकृत किया गया। ऐसे में जिले के 32 जिलों, 357 ब्लॉक मुख्यालयों व 11283 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर उक्त कार्यक्रम हुए जिसमें बजट के हिसाब से करीब आठ करोड़ रुपए व्यय किए गए।
यों रहा बजट
सरकार के बजट के अनुसार हर जिले में दो लाख रुपए के हिसाब से 64 लाख रुपए, 357 ब्लॉक मुख्यालय पर चालीस हजार की दर से 1 करोड़ 42 लाख 80 हजार व 11283 ग्राम पंचायतों में पांच हजार के बजट अनुसार 5 करोड़ 64 लाख 15 हजार रुपए खर्च हुए। उक्त कुल राशि 7 करोड़ 70 लाख 95 हजार रुपए की राशि खर्च हुई है।
पहले छह दिन दूध, अब दो दिन दूध पाउडर
गौरतलब है कि कोरोनाकाल से पूर्व जिले के सरकारी विद्यालयों में कक्षा पहली से आठवीं तक के बच्चों को दूध दिया जाता था। यह दूध अवकाश को छोड़ प्रार्थना सभा में प्रतिदिन मिलता था। इस बार दूध की जगह सरकार ने मिल्क पाउडर भेजा है जो सप्ताह में दो दिन मिलेगा। इसमें पहली से पांचवीं के बच्चों को डेढ़ सौ मिली व छठीं से आठवीं तक के बच्चों को ढाई सौ मिली दूध मिलेगा।
उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर दी राशि
राज्य सरकार ने चुरू जिले के छोड़ जहां उप चुनाव है, बाकी के लिए उक्त राशि दी। यह राशि कार्यक्रम आयोजन पर व्यय की गई। – बसंतकुमार जांणी, जिलाध्यक्ष वरिष्ठ शिक्षक संघ रेस्टा बाड़मेर
राज्य सरकार की ओर से उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर उक्त राशि आवंटन के आदेश थे। इसकी पालना में सभी ग्राम पंचायत, ब्लॉक मुख्यालयों पर कार्यक्रम के निर्देश दिए गए। जल्द राशि खातों में जमा होगी।
– कृष्णसिंह महेचा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रारिम्भक शिक्षा बाड़मेर
Source: Barmer News