Posted on

बालोतरा पुलिस ने करीब 8 दिन पहले लूट की वारदात की योजना को लेकर बालोतरा आई गैंग के एक आरोपी को पकड़ा था। अब उसी कड़ी में पूछताछ के बाद तीन और आरोपियों को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है। उल्लेखनीय है पूर्व में पकड़े गए एक आरोपी से स्कॉर्पियो, बोलेरो कैम्पर, बाइक व औजार आदि जब्त किए थे। गश्त के दौरान एक आरोपी ही पकड़ा गया था। उसके साथी भाग गए थे। पुलिस काफी दिनों से तलाश में थी।
पुलिस पूछताछ में आरोपी कमलेश उर्फ किशन उर्फ अंग्रेज पुत्र नवलाराम ने बाड़मेर से 2 लग्जरी कार, एक कैम्पर व एक पिकअप सहित 10 मोटरसाईकिल चोरी की वारदात करना स्वीकार किया है। वहीं एक आरोपी नरसिंगराम उर्फ नरेश पुलिस थाना नागाणा में तांबा चोरी में पहले गिरफ्तार हो चुका है तथा जालमसिंह राजपूत के पूर्व में मारपीट के प्रकरण दर्ज है। आरोपी आले दर्जे के बदमाश व शातिर चोर है।
पुलिस टीम ने अब तक चार को पकड़ा
पुलिस ने लूट की योजना के मामले में ओमप्रकाश पुत्र भूरााराम जाट (गोरसिया) निवासी बायतु जिला बाड़मेर, जालमसिंह पुत्र भैरूसिंह निवासी बबुगुलेरिया, रामसर, कमलेश उर्फ किशन पुत्र नवलाराम निवासी भेजासर, थाना बायतु जिला बाड़मेर,
व नरसिंगराम उर्फ नरेश पुत्र अशोककुमार सारस्वत निवासी आशुओ की ढाणी, खुडाला, थाना आरजीटी बाड़मेर को गिरफ्तार किया है।

सभी आरोपी युवा
पकड़े गए सभी आरोपी युवा है। एक की उम्र २७ साल है। इसके अलावा दो अन्य की उम्र २५ व २३ साल ही है। ये आरोपी पहले भी कई वारदातों में लिप्त रहे है। चोरी और मारपीट के प्रकरण में पुलिस के हत्थे भी चढ़ चुके है। बालोतरा में गत ३० नवम्बर को लूट की बड़ी वारदात से पहले ही पुलिस को पता चलने पर सभी भाग गए थे। लेकिन एक आरोपी पकड़ में आने के बाद पूछताछ के चलते तीन अन्य पकड़ में आए।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *