बाड़मेर. पुलिस की ओर से बार-बार चालान काटने के विरोध में गुरुवार को ऑटों चालकों ने हड़ताल कर दी। ऑटो का संचालन बंद होने से यात्रियों को काफी परेशानी हुई। हड़ताल के चलते ऑटो चालकों ने सिणधरी सर्कल के पास ऑटो खड़े कर दि, इससे यहां लम्बी लाइनें लग गई। ऑटो चालकों ने बताया कि कहीं पर भी स्टैंड निर्धारित नहीं है। इसके कारण कहीं पर वाहन रोकते ही पुलिस चालान काट देती है। यह सिलसिला लगातार चल रहा है। जिससे ऑटो चालकों में रोष है। रोजाना के चालान की कार्रवाई से चालकों का घर चलाना मुश्किल हो गया है। हड़ताल के दौरान कुछ चालक सवारिया लेकर आवाजाही कर रहे थे, जिनकों हड़ताली चालकों ने रोक दिया।
शहर में निर्धारित हो ऑटो स्टैंड
चालकों का कहना है कि शहर में निर्धारित स्थानों पर ऑटों के लिए स्टैंड होना चाहिए। इसके लिए नगर परिषद और यातायात पुलिस की ओर से व्यवस्था करनी चाहिए। अभी एक दो स्थानों पर स्टैंड को छोड़ दिए जाएं तो कहीं पर भी जगह नहीं है। सबसे बड़ी समस्या दुकानों के आगे ठहरने के वक्त होती है। यहां सामान बाहर सड़क पर रखा होता है। इसके कारण यहां ऑटो रोकते ही चालान बना दिया जाता है। स्टैंड के अभाव में हर कहीं पार्किंग
शहर में ऑटो स्टैंड नहीं होने से वाहन कहीं पर भी खड़े कर दिए जाते है। शहर के अहिंसा सर्कल पर सर्वाधिक ऑटो का जमावड़ा रहता है। यहां रेलवे स्टेशन के दोनों तरफ बाहर की ओर ऑटो की भीड़ रहती है। ऑटो के कारण आवाजाही भी प्रभावित होती है। रेल के आने के दौरान ऑटो की संख्या इतनी अधिक होती है कि लोग इधर से उधर नहीं जा पाते हैं।
Source: Barmer News