Posted on

जोधपुर जिले के भुंगरा गांव में सुरेन्द्रसिंह की शादी को लेकर न सिर्फ घरवाले बल्कि आस-पास के ग्रामीण उत्साहित थे। घर में खुशी का माहौल था। दूल्हे के तैयार होने के बाद रस्मों की अदायगी हो रही थी।

 

शामियाने के नीचे मेहमान व गांव वालों के साथ ही घरवाले खाना खा रहे थे। इतने में गैस रिसाव होने लग गया, लेकिन किसी को पता नहीं लग पाया। गैस फैलती रही और ग्रामीणों के कपड़ों तक पहुंच गईं। ढाणी और शामियाने में गैस फैल चुकी थी। इतने में चिंगारी से आग लग गई।

यह भी पढ़ें : बारात में जा रहे दूल्हे के ताऊ की सड़क हादसे में मौत, मातम में बदली शादी की खुशियां

चूंकि गैस फैल चुकी थी ऐसे में कुछ ही क्षण में आग ने पूरी ढाणी व शामियाने को चपेट में ले लिया। वहां मौजूद लोग लपटों से घिर गए। शादी में कोहराम मच गया। चीख-चीत्कार मचने लगी। बच्चे व महिलाएं चीखने लगी। सभी जूते-चप्पल और मोबाइल तक छोड़ जान बचाने के लिए भागने लगे। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और 25 की हालत नाजुक है।

 

हादसे का पता लगते ही आस-पास के ग्रामीण और युवा वर्ग मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए। झुलसे लोगों को निजी वाहनों से अस्पताल ले जाया गया। भाजपा देहात महामंत्री जसवंत सिंह इंदा व सहयोगियों ने झुलसों को कार व अन्य वाहनों से नजदीक के अस्पताल पहुंचाया। वहीं, शेरगढ़ निवासी बलवीर कुमार सबसे पहले चार घायलों को एमडीएम अस्पताल लेकर आया।

यह भी पढ़ें : डेढ़ माह पहले हुआ था गौना, जा रही थी पीहर, रास्ते में दर्दनाक हादसे में मौत

शेरगढ़ थानाधिकारी देवेन्द्रसिंह ने बताया कि हादसे का पता लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची। दो सिलेण्डर फट चुके थे, जबकि गैस से भरे दो सिलेण्डर जल रहे थे। कांस्टेबल डूंगरसिंह ने जलते हुए दोनों सिलेण्डर बाहर निकाल आग बुझाई। इस प्रयास में उसका हाथ झुलस गया।

 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर गहरा दुख जताते हुए ट्विट कर कहा कि जिला कलक्टर से वार्ता कर सभी घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की। प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने भी दुख जताया।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *