Posted on

जोधपुर। जिले के शेरगढ़ थानान्तर्गत भुंगरा गांव में शादी समारोह में आग लगने के बाद गैस के दो सिलेंडर फटने के मामले में गंभीर घायल दो महिला व तीन बालिकाओं की शुक्रवार को मौत हो गई। हादसे में अब तक सात जनों की मौत हो चुकी है। 47 जने अभी भी महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सुबह अस्पताल में भर्ती घायलों से मुलाकात की और समुचित उपचार के निर्देश दिए।

पुलिस के अनुसार प्रकरण में गंभीर घायल भुंगरा गांव निवासी चन्द्र कंवर (40) पत्नी धनसिंह, धापू (13) पुत्री भंवर कंवर, कंवरू कंवर (40) पत्नी मदनसिंह, धापू (5) पुत्री बाबूसिंह और प्रकाश कंवर (16) पुत्री नरपत सिंह की मृत्यु हुई है। जबकि भुंगरा निवासी खुशबू कंवर व रतनसिंह की गुरुवार को मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें : ये है कांस्टेबल डूंगरसिंह, विस्फोट के बीच दो जलते गैस सिलेंडर को बाहर निकाल बचाई कई जान, मिला इनाम

47 जने अभी भी भर्ती, 22 गंभीर
हादसे में दुल्हा सुरेन्द्र सिंह, उसके पिता सगतसिंह और मां धापू कंवर भी झुलस गए थे. इन तीनों के साथ 61 जनें झुलसा थे. सात जनों की मौत हो चुकी है. जबकि 47 अभी भी महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती है. इनमें से 20 की हालत गंभीर बताई जाती है।

यह भी पढ़ें : रिसाव से गैस फैलती रही, आग लगी तो धमाके हुए, मचा कोहराम

सीएम ने 7-7 लाख की घोषणा की
हादसे को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार सुबह विशेष विमान से जोधपुर पहुंचे। वे सीधे महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचे, जहां भर्ती हताहतों व परिजन से मिले और ढांढस बंधाया। चिकित्सकों से मुलाकात कर घायलों के इलाज के लिए समुचित निर्देश दिए। सीएम ने मृतक के आश्रितों को चिरंजीवी योजना के तहत 5-5 लाख रुपए और मुख्यमंत्री सहायता कोष से 2-2 लाख रुपए व घायलों को 1-1 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *