केमिकल कारखाने में टैंकर से गैस रिसाव से 6 की तबीयत बिगड़ी
बालोतरा . शहर के समदड़ी रोड पुलिया के समीप स्थित केमिकल कारखाने में रविवार रात गैस रिसाव होने से अफरा-तफरी मच गई। रिसाव के चलते छह लोगों की तबीयत बिगड़ गई। आसपास से निकल रहे लोगों ने चिकित्सालय पहुंचाया। उपचार बाद सभी का स्वास्थ्य सही बताया जा रहा है। हादसे की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची। जानकारी के अनुसार समदड़ी रोड पुलिया के समीप एक रसायन कारखाने में रविवार रात खड़े टैंकर से गैस का रिसाव हुआ। इससे वहां खड़े चालक, खलासी व अन्य लोगों का दम फूलने लगा। सांस में तकलीफ होने पर सभी वहां से भाग गए। कुछ समय बाद धीरे-धीरे गैस आसपास के वातावरण में फैल गई। इस पर गोदाम के बाहर सब्जी, फल बेचने वाले लोग व पास की दुकान में काम करने वाले लोग इसकी चपेट में आ गए। सांस लेने में परेशानी में पर लोग चिल्लाने लगे। पीड़ितों को तुरंत राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। कुछ युवकों ने हिम्मत दिखाकर गोदाम में खड़े टैँकर, जिससे गैस का रिसाव हो रहा था। उसे वहां से लेकर नदी की ओर ले गए। बायपास पुलिया गोशाला के समीप ट्रेलर को खड़ा कर दिया। यहां लोगों को हटाने के दौरान एक कांस्टेबल भी गैस की चपेट में आ गया। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस बीच उपखंड अधिकारी विवेक व्यास, पुलिस उप अधीक्षक नीरज शर्मा दमकल व चिकित्सा टीम सहित मौके पर पहुंचे। रात को गैस रिसाव वाले टैंकर को प्रशासन लूणी नदी में खाली करवाने में जुटा रहा।
गैस से इनकी बिगड़ी तबीयत :
हादसे में सवाई राम माली (20), जितेंद्र माली (22), किसनाराम माली (53), चेतनराम माली (19), रेखाराम प्रजापत (16), कांस्टेबल मनोहर बिश्नोई (22) की तबीयत खराब हो गई। उपचार के बाद पांच का स्वस्थ होना बताया गया। जबकि सवाईराम का चिकित्सक उपचार कर रहे हैं।
हादसे का कारण यह आया सामने
जानकारी के अनुसार गोदाम में अलग-अलग रसायन के कई टैंक है। टैंकर चालक कई शहरों से रसायन लेकर यहां पहुंचते हैं तथा यहां रखे टैंक में रसायन खाली करते हैं। रविवार को भी कुछ टैंकर चालक सप्लाई लेकर यहां पहुंचे थे। अंधेरा होने पर उनका ध्यान भटक गया। केमिकल खाली करने के दौरान टैंकर से पाइप संबंधित रसायन के टैंक से नहीं जोड़ा। पाइप गलत रसायन से भरे टैंक से जोडऩे पर खाली हो रहे टैंकर के टैंक में जहरीली गैस बन गई और रिसाव शुरू हो गया। गनीमत यह रही की टैंकर का ऊपर वाला ढक्कन खुला था। ऐसे में गैस बाहर निकल गई और विस्फोट होने से बच गया।
गैस रिसाव से छह जनों की तबीयत बिगड़ी है। जानकारी पर तुंरत मौके पर पहुंचे। इससे पहले कुछ लोग गैस लीकेज ट्रेलर को लेकर लूनी नदी में चले गए थे। इसे खाली करवा रहे हैं। हादसे में कोई अनहोनी नहीं हुई है।
विवेक व्यास, उपखंड अधिकारी बालोतरा
Source: Barmer News