Posted on

जोधपुर।
एयरपोर्ट थानान्तर्गत (Police station Airport) बासनी बेंदा से विनायकिया रोड पर बस स्टेशन के पास तेज रफ्तार व लापरवाही से आई कार की टक्कर से एक कृषक उछलकर दूर जा गिरा और उसकी मौत (Luxury car killed a farmer) हो गई। वहीं, बनाड़ थानान्तर्गत थबूकड़ा में एक वृद्ध और बासनी में सरस डेयरी (Saras Dairy) के पास हादसे में एक श्रमिक का दम टूट गया।
पुलिस के अनुसार लूनी थानान्तर्गत सिंगासनी गांव निवासी रिकाराम (51) पुत्र हीराराम मेघवाल बासनी बेंदा में बीस साल से कृषक था। वह अपने चचेरे भाई छोगाराम के साथ खेत से गांव जाने के लिए रवाना हुआ। दोनों विनायकिया की तरफ बस स्टेशन जा रहे थे। रास्ते में पीछे से आई लग्जरी कार ने रिकाराम को चपेट में ले लिया। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि वो उछलकर दूर जा गिरा। जिससे उसके सिर, कमर, हाथ व कमर में गंभीर चोटें आईं। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। चालक मौके से फरार हो गया। मृतक के चचेरे भाई छोगाराम की तरफ से कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया।
दूसरा हादसा, बासनी थानान्तर्गत सरस डेयरी के पास टैक्सटाइज फैक्ट्री के सामने हुआ। मूलत: यूपी में कानपुर हाल हड्डी मिल निवासी श्रमिक योगेश 46 पुत्र रामप्रसाद मौर्य गत 4 दिसम्बर की शाम घूमने के लिए कमरे से निकला था। टैक्सटाइल फैक्ट्री के सामने पहुंचा तो वहा आए अज्ञात वाहन ने उसे चपेट में ले लिया था। गंभीर हालत में उसे एमडीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
गाय ढूंढने निकले थे, पिकअप ने जान ली
खेड़ापा थानान्तर्गत सेवकी खुर्द गांव निवासी गोपाराम जाट की गाय गायब हो गई थी। जिसे ढूंढने के लिए गोपाराम घर से निकले। वो थबूकड़ा से घर लौट रहे थे। तभी पीछे से आई बोलेरो पिकअप ने उन्हें चपेट में ले लिया। जिससे वो गंभीर घायल हो गए। उन्हें बनाड़ रोड पर निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से एमडीएम अस्पताल रैफर किया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुत्र अशोक ने पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *