Posted on

बाड़मेर जिले के चौहटन क्षेत्र के आकोड़ा गांव में नोटिस तामिल करवाने आए पाली पुलिस के कांस्टेबल पर तीन-चार लोगों ने हमला कर दिया। हमले में कांस्टेबल घायल हो गया। उसे बाड़मेर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है।
चौहटन थानाधिकारी भूटाराम विश्नोई ने बताया कि कांस्टेबल मोहनराम नोटिस तामिल करवाने के लिए अकोड़ा गांव आया था। इस दौरान जिसे नोटिस तामिल करवाना था, उसके अलावा तीन-चार अन्य ने उस पर हमला कर घायल कर दिया। उसके पैर में चोट आई है। पुलिस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है।
दो कारें भिड़ी, 5 गंभीर, 4 बाड़मेर रैफर
चौहटन-बाड़मेर रोड पर सोमवार शाम को क्रेटा कार तथा बोलेरो कैंपर के बीच भिड़ंत में 5 जने गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में 4 गंभीर को बाड़मेर रेफर किया गया। जानकारी के मुताबिक आगोर स्कूल के पास बाड़मेर से आ रही बोलेरो कैंपर तथा चौहटन से जा रही क्रेटा कार के मध्य भिड़ंत हो गई।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही थाना अधिकारी भूटाराम बिश्नोई तुरंत मौके पर पहुंचे तथा घायलों को उप जिला स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया। हादसे में चौहटन निवासी प्रकाश बिश्नोई, बिजराड़ निवासी रुक्मण तथा उसकी पत्नी अणसी, पोशाल की वगतू तथा बिजराड़ की 80 वर्षीय गंगा देवी घायल हो गए।

आरोपी ने अलग-अलग जगहों से 6 बाइक चुराई, गांव के आसपास बेच दी

चौहटन पुलिस ने बाइक चोरी मामले में तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे में आरोपी को दस्तयाब किया। उससे बाइक चोरी के कई मामले उजागर हुए है। आरोपी रविवार रात को भरत सोनी के घर के आगे खड़ी बाइक को चुराकर ले गया था, पूछताछ में उसने 5 अन्य बाइक चुराना कबूल किया है। चौहटन सीआई भुटाराम विश्नोई ने बताया कि भरत सोनी की ओर से दर्ज प्रकरण में एएसआई सुभान अली के नेतृत्व में गठित टीम के प्रयास रंग लाए हैं। पुलिस ने रतनलाल पुत्र गोमाराम जाट निवासी जाटों की बस्ती लखवारा को गिरफ्तार है। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरों के फुटेज तथा तकनीकी टीम ने आसूचनाओं के आधार पर पकड़ने में सफलता मिली। चौहटन, बाड़मेर व आसपास के इलाकों से बाइक चोरियां करना कबूल किया है। पूछताछ करने पर उसने चौहटन से दो अलग अलग जगह से दो मोटरसाईकिल, बाड़मेर शहर में रेलवे स्टेशन से एक तथा मोरबी गुजरात से तीन मोटरसाइकिल चोरी करना कबूल किया है। उसने चोरी की बाइकों के अपने गांव के आसपास के लोगों को बेचना बताया है, पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *