Posted on

नर्सरियों में पौधों की जानकारी अब केवल एक क्लिक पर मिल जाएगी। वन विभाग की प्रदेश के 33 जिलों में स्थापित सभी नर्सरी अब ऑनलाइन है। नर्सरी में कितने पौधे और कौन-कौन सी किस्म उपलब्ध है। इसकी भी जानकारी मिलेगी। ऑनलाइन पता करने पर पूरी जानकारी मिलने पर पंसद का पौधा उपलब्ध नहीं है तो आने-जाने की परेशानी से बचा जा सकेगा।
वन विभाग की ओर से पूरे साल पौधे तैयार किए जाते है, लोग नर्सरी में अपनी पंसद के पौधे खरीदने के लिए जाते है। यहां पर सरकार की ओर से निर्धारित दर पर ही पौधा मिलता है। इसके कारण पर्यावरण प्रेमी और आमजन सरकारी नर्सरी से पौधे खरीदना पसंद करते है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि नर्सरी तक जाने के बाद पता चलता है कि पौधे तो है नहीं, इससे बचने के लिए अब ऑनलाइन पहले ही पता किया जा सकेगा।
ऑनलाइन फोरेस्ट नर्सरी सर्विस
नर्सरी की जानकारी वन विभाग की वेबसाइट पर आसानी से मिल जाएगी। यहां होम पेज ओपन करने के बाद नर्सरी वाले सेक्शन में जाकर पौधों की उपलब्धता और किस्म की जानकारी आसानी से मिल जाएगी। जिलों के नर्सरी के पौधों की पूरी जानकारी ऑनलाइन फोरेस्ट नर्सरी सर्विस पर दी गई है।
बाड़मेर जिले में 16 नर्सरियां
जिले में कुल 16 नर्सरियां है। सभी की जानकारी ऑनलाइन फोरेस्ट नर्सरी सर्विस पर उपलब्ध है। यहां से पौधों की किस्म और कितने अभी उपलब्ध है, यह केवल एक क्लिक पर मिल जाएगा।
पर्यावरण प्रेमी और आमजन के लिए उपयोगी
ऑनइलान जानकारी मिलने से लोगों को काफी फायदा होगा। जबकि पहले विभाग की नर्सरी तक जाना पड़ता था। अब ऐसा करने की जरूरत नहीं रहेगी, पहले ही पता करके पौधों की जरूरत और उपलब्ध के अनुसार नर्सरी से खरीदा जा सकेगा। इससे पर्यावरण प्रेमी और आमजन को फायदा होगा।
-रविंद्र कुमार, पर्यावरण प्रेमी

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *