बालोतरा व पचपदरा पुलिस ने गुरुवार को संयुक्त रूप से कार्रवाई कर बड़ी मात्रा में अवैध अफीम का दूध बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया। जबकि तीन आरोपी भाग छूटे। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से पालीथिन की 23 थैलियों में 20 किलो 500 ग्राम अफीम का दूध बरामद किया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य, वृत्ताधिकारी नीरज शर्मा के सुपरविजन में उप निरीक्षक सुराराम पचपदरा के नेतृत्व में बालोतरा व पचपदरा थाना पुलिस ने पचपदरा थाने के प्रकरण में वांछित आरोपियों की तलाश कर रही थी। इस दौरान बालोतरा के जरखेश्वर महादेव बगीची से मेगा हाइवे जाने वाले मार्ग के पास बलदेव नगर पर टीम पहुंची। यहां स्कॉर्पियो में बैठे चार युवक पुलिस टीम को आता देख भागने लगे। पुलिस ने इस दौरान गोदावास पुलिस थाना क्षेत्र कल्याणपुर हाल बलदेवनगर बालोतरा निवासी सोहनलाल (29) पुत्र हनुमानराम विश्नोई को पकड़ लिया। पुलिस टीम ने वाहन की तलाशी ली तो एक कट्टे में पॉलिथीन के 23 पैकेट में भरा 20 किलो 500 ग्राम अफीम का दूध बरामद बरामद किया।
बड़ी खेप की बरामदगी, 20 किलो 500 ग्राम अफीम
बालोतरा व पचपदरा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पकड़ी गई अफीम की यह काफी बड़ी खेप है। इसे किसे सप्लाई करने की आरोपी योजना बना रहे थे, इसको लेकर पुलिस पकड़े गए एक आरोपी से पूछताछ कर रही है। वहीं अन्य आरोपियों को लेकर भी पुलिस की टीम अलर्ट पर है और उनकी तलाशी की जा रही है। बालोतरा क्षेत्र में संभवत: यह अब तक की सबसे बड़ी खेप मानी जा रही है। जिसमें 20 किलो 500 ग्राम अफीम बरामद किया गया है।
Source: Barmer News