Posted on

केंद्रीय अध्ययन दल ने ग्रामीणों व किसानों की समस्याएं सुनीं
गडरा रोड. राष्ट्रीय मरु उद्यान क्षेत्र (डीएनपी) दिल्ली से आए केंद्रीय अध्ययन दल ने गिराब, उगेरी व बंधड़ा गांवों में पहुंच कर ग्रामीणों के हालात जाने व किसानों की समस्याएं सुनीं। जैसलमेर डीएफओ आशीष व्यास ने पत्रिका को बताया कि शनिवार को दिल्ली से उप महानिरीक्षक (वन्य जीव वन) राकेश झिंगानिया के नेतृत्व में दल मौका देखने के लिए आया और इलाके का दौरा किया। वे नेशनल बोर्ड ऑफ वाइल्डलाइफ की आगामी बैठक में यहां की रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि यहां आमजन डीएनपी क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशान है। बिजली, पानी, सड़क व नेटवर्क के अभाव में ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। वहीं कई ग्राम पंचायतों में विकास कार्य रुके हुए हैं। यही नहीं, देश की सबसे बड़ी सड़क परियोजना भारत माला राजमार्ग भी बाधित है।

दल से मिले किसान : गिराब में सैकड़ों किसान केंद्रीय दल से मिलने पहुंचे। पंचायत समिति सदस्य पूरसिंह राठौड़ ने बताया कि गिराब क्षेत्र 80 से ज्यादा किसानों ने दो वर्ष पूर्व डिमांड राशि जमा करवा रखी है। डीएनपी से एनओसी के अभाव में कृषि कनेक्शन रुके हुए हैं। किसानों ने कर्ज लेकर लाखों रुपए के डिमांड भर रखे हैं। साथ ही डिस्कॉम में लगभग तीन करोड़ से अधिक राशि दो वर्षों से जमा है। बिजली के कनेक्शन न होने के कारण सिंचित जमीन बंजर पड़ी है।

सहायक अभियंता उम्मेदाराम चौधरी, राजेंद्रसिंह भिंयाड़, रावत अभयसिंह, छुगसिंह कुबड़िया, गुलाबसिंह कुबड़िया सहित कई लोगों ने अधिकारियों को समस्याएं बताईं।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *