Posted on

‘बॉर्डर’ फिल्म के असली हीरो Bhairon Singh Rathore नहीं रहे । जोधपुर एम्स में सोमवार 19 दिसंबर को उनका निधन हो गया । भैरोंसिंह राठौड़ बीते कई दिनों से Jodhpur AIIMS में भर्ती थे । हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भैरोंसिंह राठौड़ के बेटे को फोन कर उनका हालचाल जाना था । भारत और पाकिस्तान के बीच हुए 1971 के युद्ध पर 1997 में बनी बॉलीवुड फिल्म बॉर्डर में अभिनेता सुनील शेट्‌टी ने भैरोंसिंह राठौड़ की भूमिका निभाई थी।

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी ने लोंगेवाला युद्ध के हीरो भैरोसिंह राठौड़ के बेटे को किया फोन, बोले-वीर सपूत को मेरा सलाम

खट्टे किए थे पाक सैनिकों के दांत
राजस्थान के जोधपुर जिले के शेरगढ़ के सोलंकियातला गांव में जन्मे भैरोंसिंह राठौड़ बीएसएफ की 1971 में जैसलमेर के Longewala post पर 14 बटालियन में तैनात थे । जहां उन्होंने अपने असाधारण शौर्य व वीरता का परिचय देते हुए पाक सैनिकों के दांत खट्टे किए थे । लोंगेवाला पोस्ट पर भैरोंसिंह राठौड़ ने मेजर कुलदीप सिंह की 120 सैनिकों की कंपनी के साथ डटकर सामना करते हुए पाक के टैंक ध्वस्त करते हुए दुश्मन सैनिकों को मार गिराया था।

 

1987 में रिटायर्ड हुए थे भैरोंसिंह राठौड़
शेरगढ़ के सूरमा भैरोंसिंह राठौड़ ने एमएफजी से करीब 30 पाकिस्तानी दुश्मनों को ढेर किया था। लोंगेवाला के युद्ध में वीरता के लिए साल 1972 में राजस्थान के तत्कालीन मुख्यमंत्री बरकतुल्ला खान ने उन्हें सेना मेडल से सम्मानित किया था। भैरोंसिंह राठौड़ 1963 में बीएसएफ में भर्ती होकर 1987 में रिटायर्ड हुए थे।

यह भी पढ़ें : लोंगेवाला युद्ध के हीरो भैरोसिंह राठौड़ का निधन, तीन दिन पहले PM मोदी ने किया था फोन

जब हो गए थे नाराज
भैरोंसिंह राठौड़ ने पत्रिका के साथ खास बातचीत में कहा था कि बॉर्डर फिल्म में उनके रोल को दिखाना गर्व की बात है। यह युवाओं में जोश भरने जैसा है, लेकिन शहीद बताना गलत है। आपको बता दें कि फ़िल्म बॉर्डर में भैरोंसिंह राठौड़ को शहीद बताया गया था।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *