जोधपुर. भूंगरा गैस सिलेण्डर दुर्घटना के पीड़ित परिवारों को लेकर मुख्यमंत्री ने संवेदनशील निर्णय लिया। मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से पूर्व में घोषित 2 लाख रुपए की सहायता राशि को बढ़ाकर 5 लाख रूपए किया है। पीड़ित परिवारों की कमजोर आर्थिक स्थिति को देखते हुए जोधपुर जिला प्रशासन की अनुशंसा पर यह निर्णय लिया गया है। पीड़ित परिवारों को संबल प्रदान करने के लिए संविदा पर रोजगार प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने संवेदना दिखाई, अब केन्द्र भी करे घोषणा
शेरगढ़ विधायक मीनाकंवर और कांग्रेस नेता उम्मेदसिंह राठौड़ ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से आग्रह किया था कि सीएम रीलीफ फण्ड से मुआवजा राशि बढ़ाएं। उन्होंने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए दो लाख से पांच लाख रुपए मुआवजा राशि की है। अब केन्द्र सरकार से मांग करते हैं कि वह भी मानवता का परिचय देते हुए पीएम फण्ड की राशि बढ़ाकर दें, ताकि पीडि़तों को राहत मिल सके।
मुख्यमंत्री का जताया आभार
मुआवजा राशि बढ़ाने पर पूर्व विधायक बाबू सिंह राठौड़ व पूर्व मंत्री पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने मुख्यमंत्री का आभार जताया। पूर्व विधायक राठौड़ ने बताया कि सुबह सीएम से बात हुई। उन्होंने हमारी मांग को स्वीकारते हुए मुआवजा राशि बढ़ाने की बात कही। राठौड़ ने बताया कि सीएम ने वार्ता के लिए जयपुर बुलाया है। सीएम से कुछ परिवाराें की स्थायी नौकरी के संबंध में भी मांग रखेंगे। उन्होंने पूर्व सीएम राजे का भी सहयोग के लिए आभार जताया।
हादसों की जांच करेंगे संभागीय आयुक्त
जोधपुर के कीर्ति नगर और भुंगरा गांव में हुई दुर्घटना में व्यापक जनहानि को देखते हुए प्रशासनिक जांच के लिए संभागीय आयुक्त, जोधपुर को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। जांच अधिकारी द्वारा गैस एजेंसियों, जिला प्रशासन के अधिकारी व मृतक के परिवार से सम्पूर्ण पहलुओं पर जानकारी जुटाकर जांच रिपोर्ट एक माह में राज्य सरकार के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी। जांच अधिकारी भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए भी अपने सुझाव देंगे।
Source: Jodhpur