Posted on

बाड़मेर. सरणू ग्राम पंचायत सरनू चिमनजी में रविवार को नवनिर्मित भवन का उद्घाटन हुआ। इसमें केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि नवनिर्मित पंचायत भवन में विभिन्न सुविधाएं किसानों को निशुल्क मिलेगी।

आप सभी के विश्वास पर मैं खरा उतरूंगा। जनता की सेवा ही मेरा दायित्व है। उन्होंने ग्राम पंचायत में सभी आपस में प्रेम भाव रख सरपंच चुनाव लडऩे की बात कही।

केंद्र सरकार की चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का सीधा फायदा किसानों को मिल रहा है। कंवराराम पूनिया, मगनाराम सियाग, भीमाराम डोगियाल आदि ने विचार व्यक्त किए।

समारोह परेऊ महंत ओंकार भारती महाराज का सान्निध्य रहा। पूर्व यूआईटी चेयरपर्सन डॉ. प्रियंका चौधरी, आदूराम मेघवाल, भाजपा जिला महामंत्री बालाराम मूढ़, पूर्व सिणधरी प्रधान कंवराराम सेंवर, सरपंच रायचंद राम सियाग, जिला परिषद सदस्य नरसिंह कड़वासरा, दुर्गेश हुडा, पंचायत समिति सदस्य शकुंतला डोगियाल उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने फीता काटकर नवनिर्मित ग्राम पंचायत भवन का उद्घाटन किया।

सरपंच रायचंद राम सियाग ने अपने कार्यकाल में हुए कार्यों की जानकारी दी। मगराज डोगियाल, पूनमाराम, गेनाराम, लालाराम, खिंयाराम, लालचंद सियाग, रायमलसिंह सियाग, कंवराराम देवासी, भलाराम थोरी, रुगाराम सारण, गंगाराम गोदारा, प्रकाश सियाग सहित अन्य उपस्थित रहे। ग्राम पंचायत भूमि दानदाता सोनाराम, चूनाराम, अर्जुनराम सियाग का स्वागत किया गया।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *