Posted on

जोधपुर।
राजस्थान समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 2006 (राजपासा) (RAJPASA) में निरूद्ध करने संबंधी आदेश जारी होने के बाद से भूमिगत एक हार्डकोर (Hardcore Kailash Manju) की तलाश में पुलिस ने सुराणी गांव में दबिश दी, लेकिन हार्डकोर चकमा देकर भाग गया। पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा।
सूत्रों के अनुसार मूलत: बालेसर थानान्तर्गत भाटेलाई पुरोहितान हाल मानसरोवर नगर निवासी हार्डकोर कैलाश मांजू (Kailash Manju) पुत्र रामचन्द्र बिश्नोई को राजपासा में निरूद्ध करवाया जाना है। पुलिस उपायुक्त पश्चिम की ओर से पेश इस्तगासे के आधर पर जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने गत 30 नवम्बर को कैलाश मांजू को राजपासा में निरूद्ध करने के आदेश जारी किए थे। इसका पता लगते ही हार्डकोर परिवार सहित भूमिगत हो गया। उसके सुराणी गांव में होने की सूचना पर पुलिस की टीमों ने शुक्रवार को दबिश दी, लेकिन हार्डकोर फरार हो गया। पुलिस ने उसका पीछा भी किया, लेकिन वो पकड़ में नहीं आ सका। पुलिस ने उसका पीछा भी किया, लेकिन वो पकड़ में नहीं आ सका।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *