सीमावर्ती बाड़मेर जिला मुख्यालय की उत्तरलाई रोड पर एटीएस ने एक युवक से 380 ग्राम हेरोइन बरामद की है। इस युवक के बयान पर तीन कडिय़ां जुड़ी है। दूसरा युवक भाग गया। यह पंजाब कूरियर होनी थी। अब आशंका है कि सीमापार से बड़ी खेप पहुंची है।
रीको थाना में एटीएस की ओर से दर्ज मामले के मुताबिक मुखबिर से इतला मिली थी कि हेरोइन गडरारोड़ चौराहा पर दो जनों के पास है और वे इसको उत्तरलाई रोड़ पर डिलिवर करेंगे। इस पर उतरलाई रोड पर पेट्रोल पम्प के पास शुक्रवार को नाकाबंदी की गई। इस दौरान एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो जने आ रहे थे, इनको रोकने पर मोटरसााइकिल वहीं छोड़कर भाग गए। एक युवक बाड़मेर की तरफ से आई एक स्कार्पियो गाड़ी में बैठकर भाग गया और दूसरा रेलवे पटरी की ओर भाग रहा था। इसको टीम ने दबोच लिया। दबोचा गया युवक नरेन्द्रसिंह पुत्र चुतरसिंह निवासी खारा के पास बैग में 380 ग्राम हेरोइन मिली। पूछताछ में बताया कि वह जालोर से पॉलिटेक्निक कर रहा है और आईटीआई भी कर रखी है। स्कार्पियो में भागे युवक का नाम जब्बरसिंह पुत्र नींबसिंह निवासी मारूड़ी बताया। जब्बरसिंह की दोस्ती दुर्जनसिंह बावड़ी कलां से जेल में हुई थी। जब्बरसिंह के संपर्क में आने पर हेरोइन की डिलीवरी मिली, जो पंजाब से आने वाले कूरियर तक पहुंचाई जानी थी। एटीएस ने हेरोइन के साथ 12640 रुपए बरामद किए है।
बड़ी खेप की आशंका
आशंका है कि सीमा पार से हेरोइन की कोई बड़ी खेप आई है। टेस्ट ड्राइव के रूप में नरेन्द्र का इस्तेमाल कर उसे कम मात्रा में माल दिया गया। टेस्ट ड्राइव सफल होने के बाद संभवत: बड़ी खेप इस युवक के जरिए पंजाब भिजवाई जानी थी। युवक अभी हिरासत में है, जिससे अब तक हुई पूछताछ में कुछ नाम भी सामने आए हैं। एजेन्सियां संलिप्त संदिग्धों की तलाश में जुटी हुई है।
Source: Barmer News