Posted on

दिलीप दवे बाड़मेर. प्रदेश के विद्यालयों के संस्था प्रधानों की टालमटोल की प्रवृत्ति छात्रवृत्ति पर भारी पड़ रही है। राज्य सरकार ने विभिन्न योजनाओं में ऑनलाइन आवेदन लॉक करने की अंतिम तिथि में दो बार बढ़ोतरी कर दी लेकिन आवेदन नहीं हो रहे हैं। स्थिति यह है कि अब तक हर पांच में से तीन छात्र छात्रवृत्ति से वंचित है जबकि इस बार 31 दिसम्बर तक आवेदन की अंतिम तिथि है। ऐसे में जरूरत है तो बस इतनी की हर पात्र छात्र से आवेदन करवा उनको छात्रवृत्ति दिलाने का विद्यालय प्रबंधन प्रयास करे।

यह भी पढ़ें: साहब, एक माह में एक स्कूल भी नहीं देख पाए आप

प्रदेश में विभिन्न वर्गों के कक्षा छह से बारहवीं के विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्ति राज्य सरकार की ओर से दी जाती है। इसके पीछे सरकार की मंशा इन बच्चों को आर्थिक संकट के चलते पढाई नहीं छोड़नी पड़े। वर्तमान में विद्यालय स्तर पर 16 छात्रवृत्ति योजनाएं संचालित हो रही है। इसमें प्री एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनाएं हैं। छात्रवृत्ति की आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होती है जिसमें विद्यालय संस्था प्रधान पात्र विद्यार्थियों से ऑनलाइन आवेदन करवाते हैं। प्रदेश में 16 योजनाओं में ऑनलाइन लॉक किए जाने की अंतिम तिथि के दो बार परिवर्तन किए जाने के बाद भी कुल 2544214 पात्र विद्यार्थियों में से 1071058 विद्यार्थियों के आवेदन ही विद्यालय स्तर पर लॉक हुए हैं। लॉक करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 31 दिसम्बर किया गया है।

यह भी पढ़ें: योजना तो शूरू हो गई पर आठ करोड़ नहीं आए

करीब पन्द्रह लाख बच्चे वंचितविभागीय आंकड़ों के अनुसार अब तक पात्र विद्यार्थियों में छात्रवृत्ति के लिए मात्र 10 लाख 71 हजार आवेदन ही अब तक हुए हैं जबकि 14 लाख 73 हजार विद्यार्थियों के आवेदन अब तक लॉक ही नहीं हुए हैं। ऐसे में वे छात्रवृत्ति के योग्य होते हुए भी वंचित रह सकते हैं।
फैक्ट फाइल

प्रदेश में छात्रवृत्ति के पात्र विद्यार्थियो की तादाद – 2544214

अब तक विद्यालयों की ओर से किए गए आवेदन- 1071058

वंचित विद्यार्थी 1473156

संस्था प्रधानों से अपील

विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं में आवेदन कम आने पर अब अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 दिसम्बर की गई है। जिले के सभी संस्था प्रधानों से अपील है कि अपने विद्यालयों में छात्रवृत्ति के पात्र विद्यार्थियों के ऑनलाइन आवेदन जमा करवाएं जिससे कि योजना से वंचित नहीं रहें।

– जेतमालसिंह राठौड़, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा बाड़मेर

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *