Posted on

जोधपुर।
झंवर थानान्तर्गत (Police station Jhanwar) बड़ला नगर (Badhala nagar) की राहड़ों की ढाणी स्थित एक झोंपड़ी में (Burning hut) शुक्रवार दोपहर आग से जेवर व घरेलू सामान के साथ 5 बकरियां जिंदा जल (Five goats burnt alive in burning hut) गईं। दमकल पहुंचने से पहले ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया।
थानाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि राहड़ों की ढाणी निवासी पप्पाराम पुत्र सांवतराम भील पत्नी के साथ सुबह मनरेगा में मजदूरी करने गया था। दोपहर में उसकी ढाणी में आग लग गई। झोंपड़ी जलने लगी। पास ही बंधी बकरियां चपेट में आ गईं। कुछ ही पलों में पूरी झोंपड़ी लपटों से घिर गईं। उसमें रखा घरेलू सामान, चांदी के आभूषण, बर्तन जल गए। इतना ही नहीं, बाहर बंधी तीन बकरियां मौके पर ही जिंदा जल गईं।
आग लगने का पता लगा तो ग्रामीण मौके पर पहुंचे। पुलिस को सूचना दी गई। ग्रामीणों ने अपने स्तर पर टैंकर मंगाए और पानी डालकर आग पर काबू पाया। तब तक तीन बकरियां जिंदा जल चुकी थी। दो अन्य बकरियां गंभीर रूप से जल गईं थी। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन दोनों की मौत हो गईं। आग से पड़वा व छपरा भी जल गया।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *