Posted on

जोधपुर।
माता का थान थाना पुलिस ने माता का थान सर्कल के पास आपसी विवाद के चलते बजरी माफिया में फायरिंग व जानलेवा हमले के मामले में रविवार को एक और युवक को गिरफ्तार व एक बाल अपचारी को संरक्षण में लिया।
थानाधिकारी राजूराम बामणिया ने बताया कि गत 14 दिसम्बर को माता का थान सर्कल के पास सैलून दुकान में बैठे सागर व भाई राकेश पर ओमप्रकाश रलिया व एक अन्य ने हमला कर दिया था। ओमप्रकाश ने फायरिंग भी की थी। इसकी प्रतिक्रिया में दोनों भाइयों ने अन्य के साथ मिलकर ओमप्रकाश पर हमला किया था। वह एसयूवी में भागने लगा तो डम्पर व कैम्पर से उसे कुचलने का प्रयास किया था। ओमप्रकाश नीचे उतरकर भागने लगा तो उस पर जानलेवा हमला किया गया था।
इस संबंध में ओमप्रकाश और दूसरी तरफ से राकेश बिश्नेाई ने जानलेवा हमले के परस्पर विरोधी मामले दर्ज कराए थे। राकेश की तरफ से दर्ज मामले में फरार चल रहे खेजड़ली कला निवासी सुनील (27) पुत्र राजूराम बिश्नोई को गिरफ्तार व एक बाल अपचारी को संरक्षण में लिया गया। मूलत: खातियासनी हाल शिकारगढ़ निवासी ओमप्रकाश जाट को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
बजरी खनन की रंजिश में तीनों भाइयों की दी थी सूचना
पुलिस का कहना है कि सुनील बिश्नोई की सागर, भाई राकेश व मालाराम से बजरी के अवैध खनन को लेकर वर्ष 2017 से रंजिश है। अवैध खनन और नदी के रास्ते को लेकर दोनों में विवाद है। सुनील दूसरे पक्ष की गाडि़यां बंद कराना चाहता है। ओमप्रकाश की भी सागर व भाइयों से रंजिश है। गत 8 दिसम्बर को तीनों भाइयों ने ओम की एसयूवी में तोड़-फोड़ की थी। जिसका ओम बदला लेने की फिराक में था। गत 14 दिसम्बर को तीनों भाइयों के माता का थान सर्कल की तरफ की सूचना मिली तो सुनील बिश्नोई व बाल अपचारी ने ओमप्रकाश को अवगत कराया था। ओम पिस्तौल लेकर वहां पहुंचा था और फायरिंग कर दी थी।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *