Posted on

जोधपुर।
विवेक विहार (Vivek vihaar) के सेक्टर-डी की सीवरेज लाइन में महिला का नग्न शव (Naked body of a lady found in Siverage)और जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय (JNVU) के कुलपति कार्यालय के पीछे आवासीय कॉलोनी के गेट पर मानव खापड़ी पुलिस के लिए रहस्य बनती जा रही है। दोनों की अभी तक न तो शिनाख्त हो पाई है और न ही महिला के हत्यारों का पता लग सका है।
दो डीएनए सैम्पल भेजे, मिलान नहीं हुए
22 नवम्बर को विवेक विहार सेक्टर-डी में सूखी सीवरेज लाइन के मैन हॉल में महिला का नग्न शव मिला था। उसके कपड़े पास ही फेंके हुए थे। गले में डोरी व उससे बने निशान भी थे। जिससे पुलिस को अंदेशा है कि डोरी से गला घोंटकर हत्या करने के बाद शव सीवरेज लाइन में छुपाया गया था। अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने के बाद विवेक विहार थाना पुलिस ने शव की शिनाख्त के प्रयास शुरू किए। पहले जिले, फिर जोधपुर रेंज और आखिर में राज्य भर के पुलिस थानों में गुमशुदा महिला के संबंध में जांच की गई, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। थानाधिकारी दिलीप खदाव का कहना है हिक संदेह के आधार पर दो लापता महिलाओं के डीएनए जांच के नमूने एफएसएल भेजे, लेकिन दोनों ही सैम्पल के शव से मिलान नहीं हो पाए। अब पुलिस एक और सैम्पल डीएनए जांच के लिए भेजने की तैयारी में हैं।
मानव खोपड़ी का आज कराया जाएगा पोस्टमार्टम
गत 7 दिसम्बर को भगत की कोठी थानान्तर्गत जेएनवीयू कुलपति कार्यालय के पीछे आवासीय कॉलोनी के गेट के पास मानव खोपड़ी मिली थी।जिससे कॉलोनीवासी काफी घबरा गए थे। जांच के बाद पुलिस ने खोपड़ी मोर्चरी में रखवा दी थी। अभी तक खोपड़ी की न तो शिनाख्त हो पाई है और न ही खोपड़ी से संबंधित कुछ अन्य कोई सामग्री नहीं मिली है। थानाधिकारी सुनील चारण का कहना है कि खोपड़ी की पहचान नहीं हो पाई है। अब संभवत: सोमवार को खोपड़ी का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। डीएनए जांच के लिए सैम्पल एकत्रित किए जाएंगे।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *