बाड़मेर. 13वीं जूनियर राज्य स्तरीय हॉकी पुरुष एवं महिला वर्ग का शुभारम्भ सोमवार को हाई स्कूल बाड़मेर के मैदान पर हुआ। पहले दिन रोमाचंक मुकाबले खेले गए।राज्य गौसेवा आयोग के अध्यक्ष मेवाराम जैन के मुख्यआतिथ्य, हॉकी राजस्थान के अध्यक्ष अरूणकुमार सारस्वत की अध्यक्षता में प्रतियोगिता शुरू हुई। कार्यक्रम में अतिविशिष्ट अतिथि अतिरिक्त जिला कलक्टर सुरेन्द्रसिंह राजपुरोहित, उपसभापति सुरतानसिंह देवड़ा, पूर्व पालिका अध्यक्ष बलराम प्रजापत, जिला परिषद सदस्य रामसिंह बोथिया, पी.सी.सी. सदस्य रिड़मलसिंह दांता, रामप्रकाश कोटवानी, पवनकुमार राजवानी एवं हॉकी राजस्थान के उपाध्यक्ष देवेन्द्रसिंह शेखावत मौजूद रहे। समारोह का शुभारम्भ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर एवं भामाशाह तनसिंह चौहान के चित्र पर पुष्प अर्पित करके किया गया।
अध्यक्षीय उद्बोधन में हॉकी राजस्थान के अध्यक्ष सारस्वत ने बताया कि हॉकी में भारत की विश्व में बादशाहत एवं नरेन्द्र बत्रा के प्रयासों की वजह से आज भारतीय हॉकी के सुनहरे दिन वापस आ रहे हैं। आज भारत विश्व की टॉप 3 टीमों में शुमार हो गई है। बाड़मेर में शानदार आयोजन के लिए भामाशाह तनसिंह चौहान जनसेवा संस्थान का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए राज्य के बेहतर आयोजन में बाड़मेर का नाम बताया। मुख्य अतिथि विधायक जैन ने नववर्ष की शुरूआत पर सभी खिलाड़ी एवं गणमान्य नागरिकों को बधाई दी एवं भामाशाह तनसिंह चौहान परिवार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जोगेन्द्रसिंह एवं राजेन्द्रसिंह प्रतिभा के धनी है जो राजस्थान स्तर की हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन बाड़मेर में करवा रहे हैं। खेल को पूर्ण मनायोग से खेलने की खिलाडिय़ों को नसीहत दी। अतिरिक्त जिला कलक्टर राजपुरोहित ने जनता को ऐसे आयोजन में बढ़चढ़ कर भाग लेने की बात कही। हॉकी बाड़मेर के संयोजक तेजदान चारण खारोड़ा ने धन्यवाद ज्ञापित किया तथा भामाशाह जोगेन्द्रसिंह चौहान ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया। संचालन शारीरिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष बालमसिंह आकोड़ा ने कियापहले दिन खेले गए मैच
सचिव मदनसिंह चूली ने बताया कि उद्घाटन मैच बाड़मेर बनाम भरतपुर के बीच खेला गया। जिसमें बाड़मेर की टीम ने एकतरफा मुकाबले में भरतपुर को 11-0 से हराया। बाड़मेर के प्रतापसिंह ने 8 गोल किए। राजसमन्द टीम ने बीकानेर की टीम को शूट आउट में 4-2 से हराया। वहीं बाड़मेर की बालिका टीम ने भी विजयी शुरूआत करते हुए टोंक को 1-0 से पराजित किया। बालिका वर्ग के दूसरे मुकाबले में दौसा की टीम ने सिरोही को 1-0 से, वहीं मैदान संख्या 2 पुलिस लाइन बाड़मेर में आयोजित मैचों में पुरुष वर्ग में कोटा ने चूरू को 5-0 से हराया, दूसरे मैच में करौली ने सिरोही को 2-0 से, तीसरे मैच में धौलपुर ने सीकर को 1-0 से पराजित किया। वहीं मैदान संख्या-3 पर पुरुष वर्ग में टोंक के विरुद्ध उदयपुर को वॉक ओवर मिला, द्वितीय मैच में अजमेर ने पाली को 8 के मुकाबले 3 गोल से पराजित किया। तृतीय मैच में बालिका वर्ग में सीकर ने जयपुर को 3-0 व चूरू ने भीलवाड़ा को 1-0 से हराया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी प्रा.शि. कृष्णसिंह राणीगांव, गोविन्द सिन्धी, गोपालसिंह राठौड़, छोटूसिंह उपप्रधान, पपसिंह महेचा, सोहनसिंह महेचा, कोडूमल सिन्धी, पदमसिंह लूणू के अलावा हॉकी राजस्थान एवं हॉकी बाड़मेर के पदाधिकारी उपथित रहे।
Source: Barmer News