पचपदरा थाना क्षेत्र के गोल सोढ़ा गांव की सरहद में सोमवार रात को एक बोलेरो केंपर गाड़ी पलटने से दो महिलाओं की मौत हो गई, वहीं इस घटना में एक बच्चे समेत 5 महिलाएं घायल हो गई। जिन्हें उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए।
पुलिस ने बताया कि सोमवार रात करीब 10 बजे गोल सोढ़ा गांव की सरहद में मलवा से बोड़वा गांव सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे लोगों की एक बोलेरो केंपर गाड़ी पलट गई। इससे गाड़ी में सवार जीयो देवी(36) ताजाराम भील व राजोदेवी (36) सवाईराम भील निवासी मलवा की मौके मौत हो गई। वहीं घटना भूराराम (05) पुत्र नारणाराम भील, वरजू (55)पत्नी शंकराराम भील, लक्ष्मी (15)पुत्री चूनाराम भील, लीलादेवी (40) पत्नी लक्ष्मणराम भील, सोमतीदेवी (36) पत्नी चूनाराम व भल्लाराम पुत्र मांगाराम भील घायल हो गए। इन सभी घायलों को दूदवा में प्राथमिक उपचार के बाद बालोतरा रैफर किया गया। वहीं गंभीर घायल भूराराम व वरजूदेवी को जोधपुर रैफर किया गया। सूचना पर दूदवा पुलिस चौकी से पुलिस टीम मौके पर पहुंची तथा घटनास्थल का मौका मुआयना किया। मृतकों के शवों को चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। मंगलवार को विधिसम्मत कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंपे गए।
पीछे से आ रहे वाहन ने टक्कर मार दी
मृतक के परिजनों ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि बोलेरो केंपर को पीछे से आ रहे एक अन्य वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे बोलेरो केंपर असंतुलित होकर पलट गई। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरु की।
Source: Barmer News