Posted on

बाड़मेर. पानीपत फिल्म ( panipat Movie) में महाराजा सूरजमल ( Maharaja Suraj Mal ) के चित्रण को गलत बताने को लेकर फिल्म पर रोक की मांग के समर्थन में सोमवार को ( panipat Movie Controversy ) युवा सड़कों पर उतर गए। सर्व समाज के लोगों ने विरोध करते हुए जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।

Read more: पानीपत फिल्म विवाद: बंद रखा भरतपुर, सीएम गहलोत बोले- सेंसर बोर्ड इसमें हस्तक्षेप करे

ज्ञापन में उल्लेख कर बताया कि पानीपत फिल्म में राजस्थान के महान शासक के जीवन का चित्रण किया है, लेकिन दुर्भाग्य से ये फिल्म जगत हमेशा हिदुस्तान के हिन्दू राजाओं के जीवन चरित्र को गलत दिखाने का प्रयास करता है।

Read more : उदयपुर में भी उठी पानीपत फिल्म के शो रुकवाने की आवाज, फिल्म के सभी शो करवाए बंद

आरोप है कि पानीपत फिल्म में महाराजा सूरजमल को लालची शासक के रूप में दर्शाने और उनके जीवन को गलत ढंग से प्रस्तुत करने से युवाओं में आक्रोश है। उन्होंने पानीपत फिल्म के विवादित चित्रण को तत्काल हटाने की मांग की।

Read more : राजस्थान: डिस्ट्रीब्यूटर्स ख़ौफ़ज़दा- नहीं चला रहे शो, पुलिस के हवाले थियेटर्स

और इधर…

फिल्म पानीपत के विरोध में युवाओं ने सौंपा ज्ञापन

बाड़मेर. चौहटन फिल्म पानीपत में महाराजा सूरजमल के गलत चरित्र चित्रण के विरोध में धनाऊ पंचायत समिति सर्वसमाज के युवाओं ने सोमवार को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

Read more : ‘पानीपत’ पर इमरान की सलाहकार ने किया विवादित ट्वीट, भारतीयों ने किया ट्रोल तो देनी पड़ी सफाई

करनाराम सारण ने बताया कि फिल्म के ट्रेलर में महाराजा सूरजमल का जो चरित्र दिखाया गया है, वह कही भी उसके चरित्र से मेल नहीं खाता है। पूनमचन्द जाखड़ में कहा कि ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ बर्दास्त नहीं किया जाएगा।

Read more : पानीपत पर भड़के डोटासरा, कहा: फिल्म निर्माता कर रहे महापुरुषों की छवि धूमिल, बैन हो मूवी, देखें वीडियो

उन्होंने फिल्म निदेशक से तुरन्त माफी मांग गलती सुधारने की मांग की। मोटाराम सेंवर ने कहा कि लोगों की भावना से खिलवाड़ बंद होना चाहिए।

इस दौरान भंवरलाल ढाका, विष्णु कागा, विष्णु सियोल, कंवराज महिया, संजय बोहरा, देराजराम, पूनमाराम सारण, कंवराराम सियोल, चन्दनाराम गोरा, हनुमानराम पावड सहित अन्य उपस्थित रहे।

Read more : फिल्म पानीपत पर नहीं थम रहा विवाद : राजस्थान के जाट नेताओं ने जताया विरोध

बाड़मेर. इसी तरह राष्ट्रीय जाट एकता मंच की ओर से पानीपत फिल्म को लेकर आक्रोश व्यक्त किया। मंच के प्रवक्ता जीवराज सेंवर ने बताया कि पानीपत फिल्म में इतिहास के पन्नों से छेड़छाड़ की गई है, इसमें महाराज सूरजमल के जीवन चरित्र को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है। जिलाध्यक्ष जोगेन्द्र बेनीवाल ने बताया कि मंगलवार को जाट एकता मंच की ओर से जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

Read more : फिल्म ‘पानीपत’ का ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने पर हुआ जमकर विरोध

पानीपत फिल्म पर रोक की मांग

बाड़मेर. रामसर फिल्म पानीपत में इतिहास के गलत चित्रण को लेकर सोमवार को सर्व समाज के लोगों ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन दिया। महाराजा फाउंडेशन के जिला प्रवक्ता भैराराम ने बताया कि महाराजा के इतिहास से छेड़छाड़ की गई है, यह फिल्म पूरी तरह मनगढ़ंत है।

उन्होंने फिल्म पर रोक लगा गलत दृश्य हटाने की मांग की है। साथ ही डायरेक्टर, प्रोड्यूसर व लेखक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान बांकाराम सारण, रविन्द्रसिंह गोदारा, कमलसिंह सेतराऊ, कंवराराम खीचड़, अरूण कुमार, भंवरलाल सारण, लालकृष्णसिंह, डाऊराम गर्ग, दुर्गाराम, जोगाराम, बालाराम, शेरखान सहित अन्य उपस्थित रहे।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *