बाड़मेर. बाड़मेर कलेक्ट्रेट के आगे से सोमवार शाम करीब चार बजे दिन दहाड़े एक युवक का अपहरण हो गया। वारदात के बाद सनसनी फैल गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महज ढाई घंटे में ही अपहृत युवक को छुड़ाकर तीन अपहृर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। दो अपहृर्ता फरार हो गए।
शहर कोतवाल गंगाराम खावा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि रणवीरसिंह पुत्र कौशलसिंह निवासी महाबार सोमवार शाम करीब 3.45 बजे बाड़मेर कलेक्ट्रेट के आगे था, जिसका बोलेरो कैम्पर में आए पांच जनों ने अपहरण कर दिया। अपहर्ता युवक को बोलेरो में डालकर तेज गति से भाग गए। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी करवाई और तलाशी अभियान शुरू किया।
वारदात के लगभग ढाई घंटे बाद भाडखा की सरहद में अपहृत युवक रणवीरसिंह को अपहृर्ताओं के कब्जे से छुड़ा लिया। अपहरण करने वाले हिन्दूसिंह पुत्र रेवंतसिंह, रामसिंह पुत्र होतीसिंह, किशनसिंह पुत्र धर्मसिंह सभी निवासी को गिरफ्तार कर लिया। दो आरोपी कानसिंह पुत्र जगमालसिंह, गुमानसिंह पुत्र लखसिंह निवासी महाबार फरार हो गए। फरार आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस के अनुसार आपसी रंजिश के चलते यह वाकया हुआ। पीड़ित के परिजनों ने देर शाम तक रिपोर्ट नहीं दी।
अस्पताल में भर्ती करवाया
टक्कर से मौत
बाड़मेर पत्रिका
ग्रामीण थाना क्षेत्र के भादरेश गांव की सरहद में मंगलवार सुबह का टैंकर की टक्कर से राहगीर की मृत्यु हो गई।
पुलिस ने बताया कि मुसलमानों की ढाणी विशाला निवासी यारू खां पुत्र इस्माइल खान बाड़मेर की तरफ आ रहा था। भादरेस गोलाई में टैंकर की चपेट में आ गया, जिससे गंभीर घायल हो गया। उसे राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया, लेकिन बीच रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई।
अपहृत युवक रणवीरसिंह को अपहृर्ताओं से छुड़ाने के बाद राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर में भर्ती करवाया गया। अपहर्ताओं ने युवक के साथ मारपीट की। चिकित्सकीय जांचों में उसके फ्रैक्चर नहीं होने की जानकारी आई और युवक की जान खतरे से बाहर बताई गई।
Source: Barmer News