जोधपुर।
महानगर मोबाइल मजिस्ट्रेट (Mobile Majistrate) हिमांशु कुमावत Mobile Majistrate Himanshu Kumawat) ने मंगलवार को नागौर हाइवे और बनाड़ रोड पर सघन जांच कर यातायात नियमों की अवहेलना करते मिले 15 वाहनों के चालान बनाए (Mobile majistrate made challan of many vehicles) । वहीं, दो ट्रक व एक बस सहित पांच वाहन जब्त किए गए। नागौर हाइवे पर मोबाइल मजिस्ट्रेट की लोकेशन वायरल करने के मामले में करवड़ थाना पुलिस (Police station Karwar) ने एक युवक को गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी बुद्धाराम ने बताया कि मोबाइल मजिस्ट्रेट हिमांशु कुमावत ने यातायात पुलिस के जाब्ते के साथ नियम तोड़ने वाले वाहनों की जांच की। एमवी एक्ट के नियमों की अवहेलना करने पर 15 वाहनों के चालान बनाए। वहीं, क्षमता से अधिक पत्थरों से भरे दो ट्रक, एक बस, एक हाइड्रा क्रेन और दो बाइक जब्त कर थाने में रखवाई गई।
मजिस्ट्रेट की लोकेशन वायरल करते युवक गिरफ्तार
मोबाइल मजिस्ट्रेट की कार्रवाई से क्षेत्र में वाहन चालकों में हड़कम्प मच गया। इतने में एक युवक मौके पर पहुंचाच और मोबाइल मजिस्ट्रेट की लोकेशन सोशल मीडिया में वायरल कर अन्य वाहन चालकों को सतर्क करने लगा। यातायात पुलिस के आलम अली ने उसे पकड़ लिया। मोबाइल की जांच करने पर वह मजिस्ट्रेट की लोकेश कुछ ग्रुप में वायरल करने का पता लगा। फिर उसे करवड़ थाना पुलिस को सौंप दिया गया। जांच के बाद पुलिस ने लवेरा कला में खदावों की ढाणी निवासी महेन्द्र पुत्र धोंकलराम चौधरी को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया।
Source: Jodhpur