Posted on

जोधपुर।
कुड़ी भगतासनी थानान्तर्गत (Police station Kudi Bhagtasni) झालामण्ड सर्कल (Jhalamand Circle) (2.20 Lakh Rs Robbery with shopkeeper) (Robbery near Jhalamand circle) से कुछ दूर हनुमान नगर के पास दो बाइक सवार चार नकाबपोश लुटेरों ने एक अन्य बाइक सवार दुकानदार को नीचे गिराकर 2.20 लाख रुपए लूट लिए। 16 दिन पहले भी बाइक सवार चार-पांच नकाबपोश लुटेरों ने झालामण्ड बाइपास पर कबाड़ी के गोदाम से लाखों रुपए लूट लिए थे। लुटेरों का अभी तक सुराग नहीं लग पाया है।
पुलिस के अनुसार झालामण्ड में महादेव कॉलोनी निवासी वीरेन्द्र पुत्र अशोक कुमार प्रजापत की झालामण्ड चौराहे के पास ब्रेन एण्ड नोबल बुक स्टोर नामक दुकान है, जहां वह मनी ट्रांसफर का काम भी करता है। वह दुकान मंगल करने के बाद रात पौने दस बजे मोटरसाइकिल पर घर के लिए रवाना हुआ था। उसके पास बैग में 2.20 लाख रुपए, दुकान की चाबियां, चार्जर, पावर बैंक आदि रखे हुए थे। वह झालामण्ड सर्कल से गांव जाने वाली रोड पर हनुमान नगर में एक स्कूल के पास पहुंचा तो दो बाइक सवार चार युवक खड़े नजर आए। उसे आता देख लुटेरों ने अपनी-अपनी बाइक चालू की और वीरेन्द्र के आड़े लगाकर रोका। एकदम सामने आने से वीरेन्द्र नीचे गिर गया। वह बचने के लिए भागने लगा, लेकिन लुटेरों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया और बैग लूट लिया। लुटेरों ने उसे पिस्तौल दिखाकर डराया धमकाया और फिर भाग गए।
सीसीटीवी फुटेज में नजर आए लुटेरे
जांच कर रहे एसआइ चनणाराम का कहना है कि लुटेरों की तलाश की जा रही है। वारदातस्थल के आस-पास सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए हैं। अंधेरे में दो बाइक सवार चार जनें नजर आए हैं, लेकिन अभी तक इनका सुराग नहीं लग पाया है।
कुछ दूरी पर 16 दिन में दो वारदात
कमला नेहरू नगर निवासी राजू बनिक का झालामण्ड बाइपास पर कबाड़ का गोदाम है। गत दो जनवरी की देर शाम मुंह पर कपड़ा बांधे पांच-छह युवक वहां आए थे और पिस्तौल से डरा-धमकाकर गल्ले से ढाई लाख रुपए लूट लिए थे। फिर सभी कुछ दूर खड़ी बाइकों पर भाग गए थे। 16 दिन बीतने के बावजूद इन लुटेरों का भी सुराग नहीं लग पाया है। दोनों वारदातों के पीछे एक ही गिरोह का हाथ होने से इनकार नहीं किया जा सकता है।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *