सर्दी से राहत की उम्मीद, बढ़ेगा न्यूनतम तापमान
पाले से अरण्डी, रायड़ा एवं ईशबगोल की फसल को नुकसान
जोधपुर. न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी से शीतलहर से कुछ राहत मिल सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होगी। साथ ही 22 जनवरी तक मौसम शुष्क रहने की उम्मीद जताई गई है। बुधवार को शहर में अधिकतम तापमान 24.4 तथा न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान में लगातर वृद्धि से शीतलहर से कुछ राहत मिली है। अब मौसम विभाग ने न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी से सर्दी से काफी हद तक राहत की उम्मीद जताई है। हालांकि ग्रामीण क्षेत्र में कई जगह पाले से फसल चौपट हो जाने के समाचार हैं।
कृषि विभाग ने माना नुकसान
कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक (कृषि विस्तार) बी.के. द्विवेदी ने बताया कि जोधपुर जिले में विगत चार दिनों से तापमान अत्यन्त कम रहा है। कृषि विभाग प्राथमिक आंकलन में अरण्डी फसल में भारी नुकसान की सूचना प्राप्त हुई है। इसके अतिरिक्त रायडा एवं ईशबगोल सहित अन्य फसलों में भी काफी नुकसान हुआ है।
बीमा क्लेम के लिए दर्ज कराएं शिकायत
संयुक्त निदेशक (कृषि विस्तार) द्विवेदी ने बताया कि पाले से फसलों को हुई हानि का बीमा कम्पनी फ्यूचर जनरली इण्डिया इंश्योरेंश कम्पनी लि. द्वारा निर्धारित प्रक्रिया फसल कटाई प्रयोग के आधार पर बीमित कृषकों को नियमानुसार क्लेम दिया जाएगा। उन्होंने कृषकों से कहा है कि यदि असामायिक वर्षा एवं ओलावृष्टि से फसलों का नुकसान होता है तो बीमा कम्पनी के टोल फ्री नम्बर 18002664141 पर शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है।
Source: Jodhpur