Posted on

जोधपुर।
महामंदिर थाना पुलिस (Police station Mahamandir) ने पावटा ए रोड पर हैण्डीक्राफ्ट निर्यातक (Handicraft exporter) से 16 करोड़ रुपए (16 Crore Rs cyber fraud with handicraft exporter) की साइबर ठगी (Cyber fraud) के मामले में दो और जनों को गिरफ्तार किया। 40.32 लाख रुपए भी बरामद किए गए हैं।
थानाधिकारी हरीश सोलंकी ने बताया कि विदेशी कम्पनी में निवेश का झांसा देकर पावटा ए रोड निवासी हैण्डीक्राफ्ट निर्यातक अरविंद कालानी से 16 करोड़ से अधिक रुपए ऐंठ लिए गए थे। इस संबंध में गत 28 नवम्बर को धोखाधड़ी व आइटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कराया गया था। जांच अधिकारी सहायक पुलिस आयुक्त मांगीलाल ने जांच के बाद गुजरात के आनंद निवासी चौहान हर्ष (23) पुत्र गोपाल और सूरत निवासी गौरांग ठाकुर (48) पुत्र नरेन्द्र को गिरफ्तार किया। पुलिस ने ठगी के आरोपियों से 40.32 लाख रुपए बरामद किए हैं। कोर्ट ने यह राशि परिवादी को सौंपने के आदेश जारी किए।
फर्जी खाते, कमीशन के बदले राशि निकाली
पुलिस का कहना है कि हैण्डीक्राफ्ट निर्यातक से निवेश के नाम पर 16 करोड़ से अधिक रुपए की ठगी की गई थी। यह राशि देश के विभिन्न शहरों की आठ बैंक खातों में जमा हुए थे। फिर इन बैंकों से हजारों अन्य खातों में राशि ट्रांसफर की गई थी। गिरफ्त में आए आरोपियों ने फर्जी बैंक खाते खुलवाए थे। राशि जमा होने पर निकालकर दूसरे खातों में जमा करवाई थी। बदले में इन्हें कमीशन दिया गया था।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *