जोधपुर।
एयरपोर्ट थाना क्षेत्र (Police station Airport) में शादी के ग्यारह साल बाद एक महिला बच्चों को पीहर में छोड़ बीकानेर के एक युवक के साथ भाग गई। पीहर वाले उसे वापस लेकर आए, लेकिन उसने युवक के साथ लिव इन रिलेशनशिप (Live in relationship) में ही रहने और पति को कानूनी दांव पेंच में फंसाने की धमकियां दे डाली। पति को आरोप है कि वह लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवर व सत्तर हजार रुपए (Husband’s alligation on wife, stole gold oranaments) भी लेकर गई है।
पुलिस के अनुसार एक युवक ने अपनी पत्नी के खिलाफ घर से जेवर और रुपए चोरी कर बीकानेर के एक युवक के साथ चली जाने का मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि उसकी शादी 10 सितम्बर 2011 को महिला से हुई थी। उसके बच्चे भी हैं। गत वर्ष 3 नवम्बर को युवक नौकरी पर गया हुआ था। पीछे पत्नी बच्चों को लेकर घर से निकल गई। उसने बच्चों को पीहर में छोड़ा और स्कूल में एडमिशन कराने जाने का बहाना बनाकर चली गई। पति का आरोप है कि उसकी पत्नी बीकानेर के एक युवक के साथ गई है। वह घर से तीन तोला सोना और चालीस तोला चांदी के जेवर व पचास हजार रुपए भी ले गई। भूलवश घर पर रहे पति के मोबाइल से फोन-पे के मार्फत बीस हजार रुपए भी निकाल लिए गए।
पीहर वाले महिला को बीकानेर से लेकर आए, लेकिन उसने उस युवक के साथ लीव इन रिलेशनशिप में रहने की धमकियां दी। उसने जेवर व रुपए न लौटाने की धमकियां दी। जबरदस्ती करने पर पति को दहेज प्रताड़ना व भरण पोषण के मामलों में फंसाने की धमकियां भी दी।
Source: Jodhpur