बाड़मेर . पीपा क्षत्रिय दर्जी समाज बाड़मेर-जैसलमेर का चतुर्थ सामूहिक विवाह महोत्सव गुरुवार को वसंत पंचमी के अवसर पर बाड़मेर मगरा स्थित पीपाजी छात्रावास में आयोजित होगा। समाज अध्यक्ष औंकारसिंह चावड़ा ने बताया कि शादियों में बढ़ रहे अनावश्यक खर्च एवं दिखावे को बंद करने की दिशा में समाज जाग्रत हो रहा है।
यह भी पढ़ें: कैसे होगी सिलाई, एक लाख बच्चों को बस कपड़ा ही तो मिला
समाज की ओर से लगातार चौथे सामूहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है। यह दहेज प्रथा के पूर्णत: उन्मूलन को लेकर प्रभावी कदम है। आयोजन की तैयारी में समाज जोर-शोर के साथ जुटा हुआ है। सामूहिक विवाह में दस जोड़े संतों के सान्निध्य तथा सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में परिणय सूत्र में बंधेंगे।
यह भी पढ़ें: बचपन में झेला मृत्युभोज का दंश, अब समाज को दिखाई नई राह
पहुंचाया आमंत्रण-पत्र- सामूहिक विवाह आयोजन प्रभारी जयराम दईया डांगरी ने बताया कि गुरुवार सुबह 7 बजे वर यात्रा का स्वागत होगा। सुबह 11 बजे तक मंत्रोच्चार के बीच पाणिग्रहण संस्कार सम्पन्न होगा। वहीं शाम 5 बजे तक विदाई दी जाएगी। कार्यक्रम को लेकर बाड़मेर और जैसलमेर जिलों के समस्त समाज बंधुओं को आमंत्रित करने के लिए विशेष रूप से समस्त गांव- ढाणियों तक आमंत्रण-पत्र भेजे गए हैं। पीपा क्षत्रिय पांच पट्टी समाज की ओर से छात्रावास परिसर में सामूहिक विवाह आयोजन में दस जोड़ों का पंजीयन हुआ है। विवाह आयोजन की जिम्मेदारी समाज की ओर से उठाई जाएगी
Source: Barmer News